गया:बिहार के गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री के आसपास आंका गया है. इसके बीच हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कें वीरान रह गई है. गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं.
गया में भीषण गर्मी: गया में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया गर्म हवा चल रही है. आगामी 2 से 3 जून तक यही स्थिति रहेगी. गया में इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन मंगलवार को मापा गया है. इस दिन अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री आंका गया. वहीं, इस सीजन का दूसरा हीटवेव शुरू हो गया है.
आग उगल रहा सूरज: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आगामी 2 से 3 जून के बीच यही टेंपरेचर बना रहेगा. इसके बाद ही थोड़ी राहत हो सकती है. वहीं, गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को इस भीषण गर्मी और हीटवेव से बचने की सलाह दी है.
18-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा:गया में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. गर्म पछिया हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं. वही, गया जिला प्रशासन ने गर्म हवा और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि तापमान में कमी की संभावना अभी कम है. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिलावासियों से अपील की है, कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.