बिहार

bihar

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 28, 2024, 4:59 PM IST

ETV Bharat / state

गया में आग उगल रहा सूरज, सीजन का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, क्या कह रहा मौसम विभाग जानें - gaya weather update

Hottest Day Of Gaya: गर्मी के सीजन का दूसरा हीटवेव शुरू हो गया है. 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. ऐसे में मंगलवार को गया का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 2 से 3 जून तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.

गया में गर्मी
गया में गर्मी (ETV Bharat)

गया:बिहार के गया में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री के आसपास आंका गया है. इसके बीच हीटवेव ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सड़कें वीरान रह गई है. गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं.

गया में भीषण गर्मी: गया में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया गर्म हवा चल रही है. आगामी 2 से 3 जून तक यही स्थिति रहेगी. गया में इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन मंगलवार को मापा गया है. इस दिन अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री आंका गया. वहीं, इस सीजन का दूसरा हीटवेव शुरू हो गया है.

आग उगल रहा सूरज: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो आगामी 2 से 3 जून के बीच यही टेंपरेचर बना रहेगा. इसके बाद ही थोड़ी राहत हो सकती है. वहीं, गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं. मौसम विभाग ने लोगों को इस भीषण गर्मी और हीटवेव से बचने की सलाह दी है.

18-20 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पछिया हवा:गया में 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. गर्म पछिया हवा के थपेड़े लोगों को झुलसा रहे हैं. वही, गया जिला प्रशासन ने गर्म हवा और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है. कहा गया है कि तापमान में कमी की संभावना अभी कम है. जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने जिलावासियों से अपील की है, कि आपदा विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

"धूप में निकलने के दौरान अपने माथे पर तौलिया या टोपी अनिवार्य रूप से रखें. बूढ़े, बच्चे और बीमार व्यक्ति घर से ना निकलें. मौसम विभाग ने भी यही सलाह दी है."- डॉक्टर त्यागराजन एसएम,जिला पदाधिकारी

मौसम वैज्ञानिक की लोगों से अपील: इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि "गया का तापमान 46.4 डिग्री हुआ है. यह गर्मी के इस सीजन में सबसे ज्यादा तापमान है. बूढ़े, बच्चे, बीमार व्यक्ति घर से बाहर न निकलें. 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछिया हवा चल रही है. बताया कि आगामी 2 से 3 जून तक इसी प्रकार की गर्मी पड़ने की संभावना है."

इसे भी पढ़ें-

बिहार में रेमल तूफान का दिखेगा असर, कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर बड़ा अलर्ट जारी - remal cyclone

Heat Wave in Nalanda : नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details