बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फिर से कमजोर पड़ रहा मानसून, आज मात्र तीन जिलों में होगी बारिश, जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather

Rain In Bihar: एक बार फिर मानसून के कमजोर पड़ने के कारण राज्य में बारिश कम हो रही है. पिछले तीन दिनों से राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में बादल लोगों को लुभा रहे हैं. लोगों को बूंदाबांदी से ही काम चलाना पड़ रहा है. 16 अगस्त को लेकर मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है, लेकिन मात्र तीन जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. पढ़ें पूरी खबर.

फिर से कमजोर पड़ रहा मानसून
फिर से कमजोर पड़ रहा मानसून (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 8:02 AM IST

पटनाःबिहार में एक बार फिर लोगों को गर्मी सताना शुरू कर दी है. मानसून के कमजोर होने और बारिश की कमी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. खासकर गांव-देहात के किसान परेशान हैं, जिन्होंने धान की खेती की है. अच्छी बारिश नहीं होने के कारण खेत सूख रहे हैं. हालांकि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. शुक्रवार को राज्य के तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान है.

बिहार में बारिश का पूर्वानुमानः मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक शुक्रवार को तीन जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद शामिल हैं. यहां एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी है.

मानसून का क्या हाल है? मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून रेखा गंगानगर, रोहतक, दिल्ली, कानपुर, पुरुलिया, दीघा होते हुए जा रहा है. चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर दक्षिणी बांग्लादेश होते हुए पश्चिम बंगाल में फैल रहा है. पूर्वानुमान के मुताबिक इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कल यानि 17 अगस्त को गया, नवादा और जमुई तो वहीं 19 से 21 अगस्त तक पटना, गया, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में बारिश की संभावना है.

सबसे गर्म रहा सीतामढ़ीः मानसून कमजोर पड़ने के कारण तापमान भी बढ़ रहा है. गुरुवार को सीतामढ़ी राज्य का सबसे गर्म जिला रहा. यहां का अधिकतम तापमान में 4.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. 39.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. सबसे ठंडा शहर रोहतास का डेहरी रहा. यहां का तापमान 33 डिग्री रहा. तापमान में कोई उतार चढ़ाव नहीं होने से मौसम सुहाना रहा.

यह भी पढ़ेंःबिहार के 17 जिलों में होगी तूफानी बारिश, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से बहेगी हवा, वज्रपात का भी अलर्ट - Bihar Weather Update

ABOUT THE AUTHOR

...view details