पटनाः बिहार में प्री मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. किशनगंज में मंगलवार को अगले तीन घंटे के अंदर मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. किशनगंज को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
आज और कल का हालः बिहार में अगले 5 दिनों तक कई जिलों में बारिश की संभावना है. 21 से 22 मई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना है. इसमें पटना, बेगूसराय, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, गया, नवादा में 51 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है. इसके अलावे अन्य जिलों में 25 से 50 प्रतिशत तक बारिश होने का पूर्वानुमान है.
26 मई बारिश की संभावनाः 22 से 23 मई तक पूरे बिहार में बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद में 26 से 52 प्रतिशत, इसके अलावे अन्य जिले में 51 से 75 प्रतिशत बारिश की संभावना है. 23 से 24 मई के बीच पूरे हिरार में 25 से 50 प्रतिशत बारिश की संभावना है. हालांकि 24 से 25 मई तक कुछ हिस्से में बारिश नहीं है. इसमें बक्सर, भोजपुर, पटना, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, गया, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर शामिल है. 25 से 26 मई तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना है.