बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस कुछ दिन और..बहुत जल्द बिहार के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, इस दिन से होगी झमाझम बारिश - Bihar Monsoon Update - BIHAR MONSOON UPDATE

Bihar Weather Update: बिहार में गर्मी के कारण लोग परेशान हैं. हीट स्ट्रोक के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन बहुत जल्द लोगों को इस गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार जून के दूसरे सप्ताह से राज्य में झमाझम बारिश होगी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में मौसम का पूर्वानुमान
बिहार में मौसम का पूर्वानुमान (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 2, 2024, 7:19 AM IST

पटनाःबिहार में मानसून को लेकर अभी से असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने 2 जून को बारिश की संभावना जतायी है. इसमें बिहार के सीमांचल, उत्तर बिहार सहित कई जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दो जून को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि जिलों के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. हवा के साथ गर्जन और बारिश की संभावना जतायी गई है.

बारिश के बावजूद पड़ेगी गर्मीः बता दें कि एक जून को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2 जून को भी कई जिलों में हल्की बारिश तो कई जिलों में गर्मी रहेगी. रविवार का अधिकतम तापमान 32-46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है.

बिहार में इस दिन से मिलेगी राहतः हालांकि जून के दूसरे सप्ताह से लोगों को राहत मिलने लगेगी. IMD की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 15 जून के आसपास मानसून आ सकता है. इससे राज्य में तेज हवा के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है.

क्या कहती है रिपोर्टः IMD की रिपोर्ट के मुताबिक 1 जून के आसपास साउथ इंडिया में मानसून प्रवेश करेगा. इसके बाद 5 जून तक कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा और आंध्र प्रदेश में मानसून प्रवेश करेगा. 10 जून तक सिक्किम, तेलांगना और महाराष्ट्र, 12 जून तक झारखंद, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, गुजरात, मध्य प्रदेश, 20 जून को उत्तर प्रदेश, हिमाचल, लद्दाख, उत्तराखंड और 30 जून तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में मानसून पहुंच जाएगा.

15 जून तक चेतावनीः बता दें कि बिहार में बढ़ती गर्मी के कारण 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. 112 मौत की बात सामने आ रही है. 300 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. बढ़ती गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 15 जून तक लोगों को सर्तक रहने के लिए चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ेंः

दिल्ली-यूपी-बिहार में लू का कहर, बारिश के भी आसार, जानें देशभर के मौसम का हाल - Weather today

दक्षिणी केरल तट और लक्षद्वीप में खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों के लिए IMD ने जारी की एडवाइजरी - IMD issues advisory to fishermen

ABOUT THE AUTHOR

...view details