पटनाःबिहार में मानसून को लेकर अभी से असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने 2 जून को बारिश की संभावना जतायी है. इसमें बिहार के सीमांचल, उत्तर बिहार सहित कई जिलों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
इन जिलों में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दो जून को समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज आदि जिलों के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. हवा के साथ गर्जन और बारिश की संभावना जतायी गई है.
बारिश के बावजूद पड़ेगी गर्मीः बता दें कि एक जून को भी राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हुई इसके बावजूद तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. 2 जून को भी कई जिलों में हल्की बारिश तो कई जिलों में गर्मी रहेगी. रविवार का अधिकतम तापमान 32-46 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ऐसे में लोगों को सर्तक रहने की जरूरत है.
बिहार में इस दिन से मिलेगी राहतः हालांकि जून के दूसरे सप्ताह से लोगों को राहत मिलने लगेगी. IMD की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 15 जून के आसपास मानसून आ सकता है. इससे राज्य में तेज हवा के साथ-साथ झमाझम बारिश हो सकती है.