बिहार

bihar

सावन तो आ गया अब कब होगी झमाझम बारिश, जानिए क्या है मौसम विभाग का अपडेट? - Bihar Weather Update

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 10:35 AM IST

Rain In Bihar: 22 जुलाई से सावन शुरू हो गया है. अब लोग सावन की बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने बिहार के लोगों के लिए राहतभरी खबर लेकर आया है. पूर्वानुमान के मुताबिक 2 दिनों में लोगों को गर्मी से छुट्टी मिलने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (File Image)

पटनाःमौसम विभाग ने 23 जुलाई को राजधानी पटना समेत कई शहरों में बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में भारी वज्रपात के साथ के झमाझम बारिश की उम्मीद है. इसके साथ राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है. हालांकि अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 24 से 25 जुलाई तक राज्य में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावनाः बता दें कि सावन का महीना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है. पूर्वानुमान के अनुसार सावन आने के साथ साथ बारिश भी आने वाली है. मंगलवार 23 जुलाई को पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा 24 और 25 जुलाई को भी बारिश होगी.

बारिश वाला जिलाः मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, रोहतास और मुंगेर जिले में 23 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके साथ 24 और 25 जुलाई को भी इन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.

क्यों रूठ गया मानसून? मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दवाब के कारण बारिश नहीं हो रही है हालांकि आने वाले दिनों में दवाब बढ़ने से राज्य के मौसम में बदलाव होगा. इसी कारण बारिश की संभावना दिखाई दे रही है. इलस हफ्ते बिहार के पूर्व और दक्षिण बिहार में बारिश की संभावना है.

कैसा रहेगा आगे का मौसमः मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 जुलाई को हल्की बारिश की संभावना है लेकिन 25, 26 और 27 जुलाई को बारिश के साथ वज्रपात होगी. हालांकि इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. 25 जुलाई को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 29 डिग्री रहेगा. इसकी के साथ 26 को अधिकतम 34 और न्यूनतम 30 और 27 जुलाई को अधिकतम 36 और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.

यह भी पढ़ेंःमहंगी सब्जियों ने बिगाड़ा रसोई का बजट, कई फलों से महंगा बिक रहा टमाटर - Vegetables Price Rise in India

ABOUT THE AUTHOR

...view details