पटनाःमौसम विभाग ने 23 जुलाई को राजधानी पटना समेत कई शहरों में बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में भारी वज्रपात के साथ के झमाझम बारिश की उम्मीद है. इसके साथ राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना है. हालांकि अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 24 से 25 जुलाई तक राज्य में झमाझम बारिश से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है.
आज इन जिलों में बारिश की संभावनाः बता दें कि सावन का महीना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने राहतभरी खबर दी है. पूर्वानुमान के अनुसार सावन आने के साथ साथ बारिश भी आने वाली है. मंगलवार 23 जुलाई को पटना समेत कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा 24 और 25 जुलाई को भी बारिश होगी.
बारिश वाला जिलाः मौसम विभाग के अनुसार पटना, गया, जहानाबाद, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, नवादा, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, लखीसराय, रोहतास और मुंगेर जिले में 23 जुलाई को बारिश की संभावना है. इसके साथ 24 और 25 जुलाई को भी इन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.