बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 44 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Bihar Weather : बिहार में गर्मी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. अप्रैल महीने में ही पारा 44 डिग्री को पार कर गया है. इस महीने का तापमान औसत तापमान से 5 से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 6:02 AM IST

पटना: बिहार में गर्मी से लोग बेहाल हो चुके हैं. अप्रैल में ही पारा 44 डिग्री पार हो चुका है. अधिकांश जिले में 40 डिग्री सेल्सियस पारा चढ़ गया है. गर्म हवाओं के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. 43 डिग्री शेखपुरा और मोतिहारी में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. दोनों जिलों का तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

बिहार का पारा हाई : मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जानकारी दी गई है कि अभी के समय प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसके अलावा अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना बन रही है.

गर्म हवाओं से बचें : मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस मौसम में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए जरूरी सावधानी बरतें. अधिक समय तक धूप में नहीं रहे और ज्यादा से ज्यादा छांव में रहने की कोशिश करें. ज्यादा मात्रा में तरल पीएं और गर्मी के कारण बेचैनी होने पर तुरंत छांव में बैठकर ठंडे पानी से हाथ मुंह धोएं. गर्मी में लू से बचने के लिए गमछा जरूर साथ रखें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details