पटना : बिहार के कई जिलों में बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इधर मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत 7 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इस दौरान ठनका गिरने की भी संभावना है.
बिहार के 7 जिलों के लिए अलर्ट : मौसम विज्ञान केन्द्र पटना ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उसमें सारण, वैशाली, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, दरभंगा और पटना जिला शामिल है. इन जिलों में अगले कुछ घंटे बेहद ही महत्वपूर्ण हैं. बता दें कि मौसम विभाग ने इससे पहले राज्य के 29 जिलों में बारिश की बात कही थी.
लोगों को बाहर नहीं निकलने की सलाह : मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मौसम सामान्य होने तक लोग घरों से बाहर नहीं निकलें. किसान अपने खेत नहीं जाएं. अगर कोई खराब मौसम में कहीं फंस गया है तो जल्द से जल्द मक्के मकान में शरण लेने की कोशिश करें. बड़े पेड़ और ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं खड़ें हों.
अररिया में हुई थी तीन की मौत :बता दें कि, राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने करवट ली है. हवा के साथ-साथ बारिश हो रही है. अररिया में रविवार को ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. इससे पहले भी कई लोग वज्रपात में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.