बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्या बिहार में कहर बरपाएगा तूफान रेमल? जानिए क्या है मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Bihar Weather Update - BIHAR WEATHER UPDATE

Remal Cyclone In Bihar: बिहार में बहुत जल्द तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है. रेमल साइक्लोन के कारण इसका असर दिखेगा. 26 मई को बंगाल तट से टकराने वाला इस तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में रेमल तूफान का असर
बिहार में रेमल तूफान का असर (Etv Bharat GFX)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 8:19 PM IST

Updated : May 25, 2024, 8:43 PM IST

पटनाः फिलहाल बिहार में काफी गर्मी पड़ रही है. शनिवार को राज्य का बक्सर जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा. यहां का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि अब लोगों के लिए खुशखबरी है. गर्मी से छुटकारा के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है. बहुत जल्द रेमल साइक्लोन का असर के कारण बिहार में भारी बारिश होने की संभावना है.

बिहार में दिखेगा असरः मौसम विभाग(IMD) ने रेमल साइक्लोन को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक इसका असर 26 मई से दिखना शुरू हो जाएगा. बंगाल की खाड़ी में हलचल माने वाला रेमल तूफान 26 मई को बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल पहुंचने की संभावना है. रेमल चक्रवाती तूफान बंगाल के तट से टकराने के कारण इसका असर बिहार-झारखंड में भी देखने को मिलेगा.

इन जिलों को करेगा प्रभावितः मौसम विभाग के अनुसार रेमल तूफान बिहार के कुछ जिलों को प्रभावित कर सकता है. इसका असर सबसे पहले पूर्वोत्तर बिहार दिखेगा और धीरे-धीरे पूरे बिहार में फैल जाएगा. इन इलाकों कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज आंधी की संभावना दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने इसके लिए लोगों से सतर्क करने की अपील की है.

क्या है रेमल? बंगाल की खाड़ी से आ रही हवा के कारण वातावरण में नमी बढ़ रही है. IMD ने शनिवार को पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान की संभावना जताया है. मानसून से पहले बंगाल की खाड़ी में उठने वाला यह पहला चक्रवात का नाम रेमल रखा गया है. हिंद महासागर के इलाकों में चक्रवात के नाम प्रणाली के अनुरुप इसका नाम रेमल रखा गया है.

24 से 27 मई बारिशःमौसम विभाग के अनुसार 26 मई को यह तूफान बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के तटों के टकराएगा. जिस कारण 24 से 27 मई तक बारी बारिश हो सकती है. इसी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसका असर बिहार में देखने को मिलेगा. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश होगी. खासकर पूर्व के जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा.

क्या है बिहार का हालः बिहार में फिलहार गर्मी की बात करें तो शनिवार को बक्सर जिला सबसे गर्म इलाका दर्ज किया गया है. पिछले 24 के अंदर बक्सर में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावे अन्य जिलों में 93 से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

यह भी पढ़ेंःआ गई राहत की फुहार! बिहार में प्री मानसून सक्रिय, इन जिलों में बारिश का अलर्ट - rain in bihar

Last Updated : May 25, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details