बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मौसम विभाग का अलर्ट, आज बिहार के 20 जिलों में होगी भारी बारिश, जानें लेटेस्ट अपडेट - Bihar Rain Alert

Rain In Bihar: बिहार में एक बार फिर मौसम मेहरबान नजर आ रहा है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में वज्रपात के साथ तेज आंधी की भी संभावना है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार मौसम अपडेट
बिहार मौसम अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 9:11 AM IST

पटनाः बिहार में आज 20 जिलों में बारिश की संभावना है. राजधानी पटना समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. हालांकि तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है.

बिहार में बारिशः मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल में चक्रवातीय संचरण का प्रभाव बिहार में दिख रहा है. राजधानी पटना समेत बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर सहित 20 जिलों में बारिश होगी. रविवार को जारी पूर्वानुमान में लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है. लोगों से खुले में जाने से बचने को कहा गया है.

बारिश से गर्मी में कमीः बीते 24 घंटे में प्रदेश में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी लेकिन उमस बरकरार है. हालांकि बारिश के कारण गर्मी में कमी आयी है. रात और सुबह में हल्की ठंड का एहसास होता है.

सीतामढ़ी में सर्वाधिक तापमानः शनिवार सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा. पुपरी में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान रोहतास के डेहरी में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इन जिलों में तापमान में गिरावटः मधुबनी, दरभंगा और छपरा में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. मधुबनी में 0.4 डिग्री गिरावट के साथ 33.8, दरभंगा में 0.6 डिग्री गिरावट के साथ 34.2 और छपरा में 0.3 डिग्री गिरावट के साथ 33.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. तापमान में गिरावट से मौसम खुशनुमा हो गया है.

यह भी पढ़ेंःजानिए डेंगू के सामान्य व गंभीर लक्षणों के बारे में, डेंगू से ठीक होने के बाद जरूर बरतें ये सावधानी - Dengue Severe symptoms

ABOUT THE AUTHOR

...view details