पटना :बिहार में मानसून रूठा हुआ है और मानसून के प्रवेश की अवधि लगातार विलंब होते जा रही है. सोमवार को लगातार 11 वें दिन प्रदेश में हीट वेवजारी है. पटना समेत प्रदेश के 9 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इसके अलावा प्रदेश के आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट और शेष जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है और हीट वेव के प्रकोप से बचने के लिए कहा है.
बिहार में जबरदस्त गर्मी : मौसम विभाग ने आज सोमवार को पटना, जहानाबाद, गया, अरवल, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, भोजपुर और बक्सर जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो इन जिलों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के ऊपर बना हुआ है और कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंचा हुआ है. मौसम विभाग की माने तो दक्षिण बिहार में वातावरण में आद्रता अधिक होने के कारण तापमान से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस अधिक गर्मी महसूस हो रही है.
''अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के तापमान में कोई विशेष अंतर आने की संभावना नहीं बन रही है. 20 जून के बाद से प्रदेश में बारिश की गतिविधि होने का पूर्वानुमान बन रहा है.''- मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना
कब तक मॉनसून होगा सक्रिय :मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी है कि उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिम बिहार सीवर हीट वेव और हीट वेव की चपेट में है. बंगाल की खाड़ी से आ रही मानसून की हवा कमजोर पड़ने के कारण प्रदेश में मानसून का प्रवेश नहीं हो पा रहा है. मानसून की हवा प्रदेश के किशनगंज अररिया के कुछ क्षेत्रों में कमजोर गति से प्रवेश दिखा है. लेकिन इसके सक्रिय होने में तीन से चार दिनों का वक्त लगेगा.