बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में आसमान से आई 'आफत', ठनका गिरने से खेत में काम कर रहे किसान की मौत, जिले में है ओरेंज अलर्ट, बरतें सावधानी - Nalanda weather

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग ने नालंदा के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. उसके बावजूद लोग सावधानी नहीं बरत रहे हैं. वज्रपात गिरने से एक किसान की मौत हो गई है. बीती रात तेज बारिश में वह अपने खलिहान को ढकने गया था लेकिन फिर लौटकर नहीं आया.

नालंदा में वज्रपात से किसान की मौत, जिले में है ओरेंज अलर्ट, बरतें सावधानी
नालंदा में वज्रपात से किसान की मौत, जिले में है ओरेंज अलर्ट, बरतें सावधानी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 20, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 8:34 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा के नूरसराय थाना क्षेत्र छतरपुर गांव मेंवज्रपातकी चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान स्व. राम लगन यादव के 45 वर्षीय पुत्र शिव कुमार यादव के तौर पर हुई है. परिजनों ने बताया कि बीती रात अचानक बारिश होने लगी तो खलिहान में रखे धान को बारिश से बचाने के लिए गए थे.

नालंदा में वज्रपात से किसान की मौत: इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से किसान शिव कुमार यादव की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि सुबह जब काफी देर तक घर नहीं लौटे तो हमने उनकी खोजबीन शुरू की. जब हम खलिहान में पहुंचे तो देखा कि शिव जमीन पर गिरा हुआ था. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

"बारशि होने पर खेत की तरफ दौड़ गया. हम सुबह भैंस को निकालने के लिए उठे तो देखें नहीं आया है. बाद में पता चला कि मौत हो गई है."- सुरेश यादव, मृतक के परिजन

बारिश में खलिहान ढकने गया था किसान: घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी है. मृतक को चार पुत्री और एक पुत्र है. वहीं, घटना के संबंध में नूरसराय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि वज्रपात से एक अधेड़ की मौत की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.

बिहार में बदला मौसम का मिजाज: बता दें कि बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन जिलों में गरज और वज्रपात के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. वहीं मंगलवार शाम को ही पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, नालंदा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में बारिश और वज्रपात के साथ ओले गिरने की प्रबल संभावना है.

नालंदा में ऑरेंज अलर्ट: दरअसलऑरेंज अलर्ट में चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी करता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. जैसे-जैसे मौसम और खराब होता है, येलो अलर्ट को अपडेट करके ऑरेंज कर दिया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में ही रहना चाहिए. घर से बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-

बगहा में अचानक बदला मौसम, सुबह से तेज गरज के साथ बारिश और वज्रपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

बिहार में अगले दो दिन वज्रपात के साथ होगी झमाझम बारिश, जानें पिछले 24 घंटे में क्या रहा तापमान

Last Updated : Mar 20, 2024, 8:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details