बिहार: पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके निकट एक कम दबाव का क्षेत्र 23 सितंबर के आसपास बन रही है. इस संभावना के चलते मैप पर नजर डालें तो पश्चिम बंगाल के क्षेत्र में बारिश होते हुए उत्तर पूर्वी भारत की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पैटर्न पर नजर डालें चक्रवात के लो प्रेशर की वजह से बारिश की संभावना बिहार के भू-भाग पर भी बन रही है.
बिहार में होने वाली है बारिश : मौसम विभाग की मानें तो लदे हुए बादल बिहार की ओर रुख कर चुके हैं. रास्ते में ये पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के हिस्से में बारिश करा रहे हैं. बिहार में भी बारिश का पैटर्न बन गया है. इसके तहत 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच बिहार में बारिश होने की संभावना है.
कल से दिखने लगेगा चक्रवात का असर: कल से बिहार में चक्रवाती बारिश का असर दिखना शुरू हो जाएगा. आज स्थिति ये है कि बिहार के 26 जिलों में कोई बारिश नहीं हैं. यहां गर्मी भी जबरदस्त पड़ रही है. इस वजह से बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रोशर वैक्यूम को कवर करने के लिए बिहार की ओर बढ़ रहा है. बिहार में 24 तारीख से बादल बरसना शुरू कर देंगे.
इन जिलों में बढ़ेगी परेशानी: सबसे चिंता वाली बात ये है कि बारिश बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया में होगी. इन जिलों में ज्यादातर हिस्से पहले से ही बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे हैं. इन इलाकों में बारिश शुरू होगी तो शुरूआत में इसका प्रतिशत औसत से भी काफी कम रहेगा. लेकिन बाढ़ के कारण स्थिति थोड़ी खतरनाक हो जाएगी.
24 घंटे में बदलेगा मौसम : 24 सितंबर और 25 सितंबर को बिहार में बारिश की रफ्तार बढ़ेगी. पूर्वी बिहार किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, अररिया, सुपौल, मधेपुरा में 50 फीसदी तक बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिमी दक्षिणी बिहार के 6 जिलों में भी कुछ ऐसे ही हालात रहेंगे. इसमें औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, अरवल, भोजपुर और बक्सर हैं. शेष जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है.
48 घंटे बाद घिरेगी घनघोर घटा : 25 सितंबर और 26 सितंबर के बीच बिहार में पूर्वोत्तर बिहार के 7 जिलों में घनघोर बारिश होगी. जिसमें किशनगंज, अररिया सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार और पूर्णिया है. यहां पर 75 फीसदी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया जा रहा है. जैसे जैसे बादल आगे की ओर बढ़ेंगे बारिश जोरदार होगी.
ये भी पढ़ें-