पटना:सोमवार को दिन के समय धूप निकलने से बिहार में ठंड से थोड़ी राहत मिली लेकिन रात होते ही न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. जिस वजह से ठिठुरन भरी ठंड से लोग परेशान रहे. राजधानी पटना की बात करें तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक का अंतर देखने को मिला. मौसम विभाग की मानें तो पछुआ हवा के प्रवाह के कारण न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.
कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले एक सप्ताह तक कोल्ड डे और भीषण कुहासे का अलर्ट जारी किया हुआ है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में अगले 24 घंटे के दौरान बढ़ोतरी के कोई असर नहीं है. सुबह से पटना समेत प्रदेश के अधिकांश जिलों में कुहासा का प्रभाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान बांका में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है.
तापमान में गिरावट दर्ज: वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो सर्वाधिक अधिकतम तापमान मोतिहारी में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है. आज मंगलवार को प्रदेश में पटना और गया जैसे क्षेत्रों में 4 से 6 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ हवा का प्रवाह जारी है. मौसम विभाग ने आज के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसी बीच राजधानी पटना में शिक्षा विभाग के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालय आज से खुल गए हैं.
मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कपकपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं शरीर को रजाई कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव के संपर्क में जाएं.
ये भी पढ़ें: आज से खुल जाएंगे पटना के सभी सरकारी स्कूल, केके पाठक ने DM के आदेश को पलटा