बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम? - BIHAR WEATHER UPDATE - BIHAR WEATHER UPDATE

Rain In Bihar: बिहार में मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गयी है. जानें आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?

बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट
बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट (Concept Image)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 14, 2024, 8:03 AM IST

पटनाः बिहार में मौसम बदल रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बारिश और वज्रपात वाले इलाके को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. झमाझम बारिश के साथ तेज आंधी की भी संभावना है. हालांकि कुछ जिलों में मौसम में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा.

आज इन जिलों में होगी बारिशः बुधवार को बिहार में बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार गोपालगंज, शेखपुरा, पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, दरभंगा और मधुबनी में भारी बारिश, गर्जन, वज्रपात और आंधी को लेकर संभावना जतायी है. इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

वज्रपात से ऐसे करें बचावः ऑरेंज अलर्ट का अर्थ है कि इन जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश और वज्रपात की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. बारिश के दौरान ऊंचे पेड़, बिजली के खंभे या फिर खुले आसमान के नीचे नहीं रहने की अपील की है. खेत में काम करने के दौरान अगर बारिश होती है तो किसान को किसी मकान में चले जाना चाहिए. इससे वज्रपात से बचाव हो सकेगा.

मंगलवार सो पुपरी सबसे गर्म क्षेत्रः मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 15 अगस्त तक मानसून सक्रिय रहेगा. इसके बाद राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार को सीतामढ़ी स्थित पुपरी सबसे गर्म क्षेत्र रहा. यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे कम अधिकतम तापमान मुजफ्फरपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यहां 0.2 डिग्री तापमान में गिरावट दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ेंःबरसात के मौसम में घर में कीड़े- मकोड़ों से हैं परेशान, यह घरेलू उपाय दिलाएगा छुटकारा - Home Tips For Rainy Season Insects

ABOUT THE AUTHOR

...view details