पटना: बिहार में शीतलहर को देखते हुए पटना और गया में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश हो रही है. बिहार में तेज पछुआ हवा की संभावना है. ऐसे में ठंड में और बढ़ोतरी होगी.
9 जनवरी तक अलर्ट:जम्मू कश्मीर, हिमाचल में बर्फबारी और बारिश इसके साथ पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार उत्तर भारत में ठंड की बढ़ोतरी हो रही है. आईएमडी ने 9 जनवरी तक उत्तर भारत में घना कोहरा और भीषण ठंड को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बिहार भी शामिल है. जहां कोहरे के कारण 50 मीटर दृश्यता रहेगी.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट: 5 से 6 जनवरी तक खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई को छोड़कर पूरे बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन सभी जिलों में अत्यंत घना कोहरा की चेतावनी है. वहीं 6 से 7 जनवरी तक पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.