बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में अगले दो दिन वज्रपात के साथ होगी झमाझम बारिश, जानें पिछले 24 घंटे में क्या रहा तापमान - bihar weather forecast

Bihar Weather Update: बिहार में मौसम का रुख लगातार बदल रहा है. मौसम विभाग की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी दी गई कि अगले दो दिन बिहार में वज्रपात के साथ तेज हवा और जोरदार बारिश होने वाली है. विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 7:40 AM IST

पटना: बिहार मौसम विभागकी तरफ से बिहार में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग की मानें तो 19-20 मार्च को लगभग सभी जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ वज्रपात और बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग का येलो अलर्ट: 19 मार्च को प्रदेश के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, औरंगाबाद, रोहतास सहित अन्य जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जबकि 20 और 21 मार्च को राज्यभर के अधिकांश हिस्सों में बारिश, वज्रपात और तेज हवा चलने का अनुमान है. इन दोनों के लिए मौसम विभाग की ओर से पूरे राज्यभर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में बिहार का तापमान:पिछले 24 घंटे की बात करें तो बिहार का सर्वाधिक तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस के साथ वैशाली का रहा. वहीं कई जिलों के तापमान में बढ़ोतरी तो कई जिलों के तापमान में गिरावट आई. वाल्मीकिनगर में 33.2, मोतिहारी में 34, गोपालगंज में 33.8, मुजफ्फरपुर में 31.4, छपरा में 32.8, दरभंगा में 34, सुपौल में 34.1, अररिया में 32.9 डिग्री सेलिसयस रिकॉर्ड किया गया. इसी तरह से पटना का अधिकतम तापमान 32.7, गया का 32.3, बक्सर का 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

लोगों को ख्याल रखने की सलाह: बहरहाल बिहार में गर्मी के तेवर के बीच मौसम में बदलाव हो रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले 72 घंटे में मौसम का रुप बदल जाएगा. मौसम में लगातार बदलाव की वजह से लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो रहा है. सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मामले बढ़े हैं. ऐसे में लोगों को सचेत रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढ़ें:होली से पहले बिहार में प्रचंड गर्मी, कई जिलों का पारा 36 डिग्री के पार, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details