पटना : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए. स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे. राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत तो ठीक की लेकिन बीच में ही अटक गए.
जगलाल चौधरी का नाम भूले राहुल गांधी : राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को पुष्प अर्पित कर नमन किया और भाषण की शुरुआत की. राहुल गांधी ने अपने ही दल में रह चुके नेता और स्वतंत्रता सेनानी के नाम को भुला दिया. राहुल गांधी ने दो बार जगलाल चौधरी को जगत चौधरी कहकर संबोधित किया. दर्शक दीर्घा से आवाज उठी, तब राहुल गांधी ने सॉरी बोलकर भूल सुधार किया. आश्चर्य की बात तो यह रही कि आधे घंटे के भाषण में राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी के बारे में कुछ नहीं कहा.
धूमधाम से मनाया गया जगलाल चौधरी का जयंती समारोह : बिहार के चर्चित स्वतंत्रता सेनानी और भूतपूर्व कांग्रेस नेता जगलाल चौधरी की जयंती के मौके पर उन्हें याद किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की ओर से जगलाल चौधरी की जयंती समारोह को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी जयंती समारोह में हिस्सा लिया और दलितों के मसले पर आवाज बुलंद की.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने 'श्री जगलाल चौधरी जयंती समारोह' में सभा को संबोधित किया।
— Bihar Congress (@INCBihar) February 5, 2025
अंबेडकर जी और जगलाल चौधरी जी के आदर्शों पर चलकर, हम अन्याय को हराएंगे और न्याय की स्थापना करेंगे।
जय हिंद - जय संविधान
📍 पटना, बिहार pic.twitter.com/nXm9rHkqgh
राहुल गांधी ने जगलाल चौधरी को किया नमन : पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में जगलाल चौधरी की जयंती समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. दिल्ली चुनाव में वोट डालने के बाद राहुल गांधी सीधे पटना पहुंचे और स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी को पुष्प अर्पित कर नमन किया.
ये भी पढ़ें :-
'पावर स्ट्रक्चर में दलितों का प्रतिनिधित्व हो', पटना में राहुल गांधी का संबोधन
बिहार में पहले शराबबंदी लागू करने वाले कौन थे जगलाल चौधरी?
राहुल गांधी ने बिहार आकर 'INDIA' को जोड़ दिया, मोदी से लेकर नीतीश को दिखाया आइना