पटना:बिहार के कई जिलों में बारिश से मौसम सुहाना बना रहेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. पटना के मौसम विभाग ने इसे झमाझम बारिश को लेकर 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो ये सिलसिला 15 सितंबर तक जारी रहेगा. जिसकी वजह से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है.
विदाई से पहले जमकर बरस रहा मानसून: बता दें कि इस महीने के बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. इस बीच मानसून अपने अखरी दौर में जमकर बरस रहा है, जिसे लेकर आज से 15 सितंबर तक बिहार में झमाझम बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश की संभावना लोगों के लिए राहत लेकर आई है क्योंकि अब तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक कमी देखने को मिलेगी. वहीं इस साल बिहार में सामान्य से 28 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है.
बारिश से किसानों में खुशी:इस साल बिहार में कम बारिश होने की वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं अपनी विदाई से 18 दिन पहले मानसून ने फिर से बरसना शुरू कर दिया है. जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है. हालांकि अभी भी बिहार में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में बारिश की कमी पूरी तरह से दूर होना संभव नहीं लग रहा.