पटना : बिहार में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. राज्य के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर वज्रपात की भी संभावना व्यक्त की गई है. शाम सवा 6 बजे तक के लिए चेतावनी जारी हुई है.
राज्य में 9 जिलों के लिए अलर्ट :बिहार के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उनमें समस्तीपुर, जमुई, बांका, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शेखपुरा जिला शामिल है. इससे पहले लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय जिले के लिए भी अलर्ट जारी हुआ था.
अगले दो दिनों तक होगी बारिश :पटना मौसम विज्ञान केन्द्र का कहना है कि अगले दो दिनों तक राज्य में बारिश और वज्रपात की संभावना है. जहां एक ओर शुक्रवार यानी 13 सितंबर को प्रदेश के 27 जिलों में बारिश होगी, वहीं 14 सितंबर यानी शनिवार को राज्य सभी 38 जिलों में बारिश होने की प्रबल संभावना है.
सावधानी बरतने की जरूरत :मौसम विभाग का कहना है कि अगर बहुत जरूरी काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. इस दौरान काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर कोई इस मौसम में कहीं फंस जाता है तो वह जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में शरण ले. जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, तब तक किसान खेत नहीं जाएं.