बगहा:बिहार में दिवाली के बाद ठंड और कोहरे से मौसम तेजी से बदल रही है. बिहार में ठंठक धीरे-धीरे बढ़ रही है. अब सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. बगहा में सोमवार को कोहरा छाया रहा है. वहीं इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मिकीनगर के आसपास के कई गांवों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे छठ पूर्व में ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार दिख रहे हैं.
धुंध और कोहरा छाने की संभावना:मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आये डाना साइक्लोन की वजह से परवा हवा हावी हो गई थी. तूफान कमचोर पड़ जाने की वजह से बंगाल की खाड़ी की ओर से देश के उत्तर तच रही हवा का दबाव तेज था. दो दिन पहले पूरवा हवा कमजोर पड़ गई. इस वजह से तापमान में गिरावट आयी है. पांच से नौ नवंबर के बीच बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार है. इस दौरान बिहार में कहीं कहीं धुंध और कोहरा छाने की संभावना है.
बगहा में बदला मौसम: दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है. बगहा में सुबह शाम काफी ज्यादा कुहासा पड़ रहा है. जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है. वहीं इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर समेत आसपास के लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, हवाईअड्डा इत्यादि गांवों में झमाझम बारिश भी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बगहा में बहुत अधिक कुहासा पड़ने से ठंड का असर दिख रहा है.
बिहार में बारिशः बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.