बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ठंड और कोहरे की एंट्री, बगहा में झमाझम बारिश से बदला मौसम

बगहा में तेजी से मौसम बदल रहा है. गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दिया है. जिसका असर कुहासे के रूप में दिख रहा है.

बिहार के बगहा में कुहासा
बिहार के बगहा में कुहासा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 21 hours ago

बगहा:बिहार में दिवाली के बाद ठंड और कोहरे से मौसम तेजी से बदल रही है. बिहार में ठंठक धीरे-धीरे बढ़ रही है. अब सुबह के समय कोहरा देखने को मिल रहा है. बगहा में सोमवार को कोहरा छाया रहा है. वहीं इंडो नेपाल सीमा से सटे वाल्मिकीनगर के आसपास के कई गांवों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे छठ पूर्व में ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार दिख रहे हैं.

धुंध और कोहरा छाने की संभावना:मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आये डाना साइक्लोन की वजह से परवा हवा हावी हो गई थी. तूफान कमचोर पड़ जाने की वजह से बंगाल की खाड़ी की ओर से देश के उत्तर तच रही हवा का दबाव तेज था. दो दिन पहले पूरवा हवा कमजोर पड़ गई. इस वजह से तापमान में गिरावट आयी है. पांच से नौ नवंबर के बीच बिहार में मौसम शुष्क रहने के आसार है. इस दौरान बिहार में कहीं कहीं धुंध और कोहरा छाने की संभावना है.

बगहा में बदला मौसम: दीपावली के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है. बगहा में सुबह शाम काफी ज्यादा कुहासा पड़ रहा है. जिसका असर विजिबिलिटी पर पड़ रहा है. वहीं इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर समेत आसपास के लक्ष्मीपुर, भेड़िहारी, हवाईअड्डा इत्यादि गांवों में झमाझम बारिश भी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बगहा में बहुत अधिक कुहासा पड़ने से ठंड का असर दिख रहा है.

बिहार में बारिशः बिहार का अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम 20 से 22 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि अधिकांश जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में बारिश हो सकती है. कुछ जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

कोहरे के कारण विजिबिलिटी कमः फिलहाल बिहार में सुबह के वक्त कोहरा छाए रहता है. विजिबिलिटी कम होने से आवागमन प्रभावित होता है. राज्य के कई जिलों में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ गया है. इसमें राजधानी पटना समेत हाजीपुर, गया, मुजफ्फरपुर शामिल है. पिछले दिनों हाजीपुर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाया गया था. दिवाली के बाद कई जिलों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ दाता है.

बगहा में जमकर हुई बारिश (ETV Bharat)

ज्यादा पटाखा फोड़ने से छाया कोहरा:वहीं अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक का कहना है कि दिवाली के दिन बहुत ज्यादा पटाखा फोड़ने का यह परिणाम सामने आया है. इसी के वजह से वातावरण दूषित हुआ है और इलाके को कुहासे ने अपने आगोश में ले किया है. इसका दुष्परिणाम कई रूप में सामने आ सकता है. खासकर बच्चे और बुजुर्गों को आंख में जलन की समस्या के साथ साथ त्वचा के रोग बढ़ सकते हैं.

"बदलते मौसम में खुद को सुरक्षित रखना होगा. सावधानी नहीं बरतने पर सर्दी, जुकाम और बुखार जैसी समस्याओं से लोगों को दो चार होना पड़ेगा. खासकर उनलोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है. बढ़ता हुआ प्रदूषण भी कई बीमारियों को न्योता दे सकता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम कर सकता है."- अशोक कुमार तिवारी, अस्पताल उपाधीक्षक, सदर अस्पताल बगहा

ये भी पढ़ें

छठ पूजा से पहले ठंड की दस्तक, प्रदूषण बढ़ने से इन जिलों की हवा हुई जहरीली

ABOUT THE AUTHOR

...view details