पटनाःशुक्रवार को बिहार विधानपरिषद् की कार्यवाही के दौरानअतिथि शिक्षकों का मुद्दा गूंजा. बीजेपी के एमएलसी जीवन कुमार ने सरकार से मांग की कि अतिथि शिक्षकों को भी स्थायी शिक्षक का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा कि अतिथि शिक्षकों की संख्या काफी कम है इसलिए उन्हें समायोजित किया जा सकता है.
'6 साल तक सरकारी विद्यालयों में दी सेवा': बीजेपी एमएलसी जीवन कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पौने दो लाख शिक्षकों की बहाली की है. अतिथि शिक्षकों की संख्या काफी कम है. 6 साल तक अतिथि शिक्षकों ने प्रदेश की सरकारी विद्यालयों में सेवा दी है. ऐसे में इन्हें समायोजित किया जाए.
'सरकारी नौकरी की अधिकतम सीमा कर चुके हैं पार': जीवन कुमार ने कहा कि अतिथि शिक्षकों से बिहार सरकार ने लंबे समय तक सेवा ली है. अब अतिथि शिक्षकों की कोई नौकरी की उम्र नहीं बची है. सरकारी नौकरी के लिए अधिकतम आयु की सीमा को वह पार कर चुके हैं. अब उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है.
"4150 अतिथि शिक्षकों में लगभग 2500 के करीब अतिथि शिक्षक हैं जो अभी बचे हुए हैं और बाकी पहले की शिक्षक बहाली में शिक्षक बन चुके हैं. ऐसे में बचे हुए इन शिक्षकों को भी आगामी शिक्षक बहाली में समायोजित कर दिया जाए."-जीवन कुमार, विधानपार्षद, बीजेपी