नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात का किया उद्घाटन (ETV Bharat) नवादा: शनिवार को नवादा पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपातमें पर्यटकीय सुविधाओं का लोकार्पण किया. ककोलत के मुख्य द्वार गेट के समीप लोकार्पण स्थल बनाया गया था ,जहां मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया.
सीएम ने किया ककोलत जलप्रपात का उद्घाटन:उनके साथ मंत्री डॉ .प्रेम कुमार के साथ नवादा सांसद विवेक ठाकुर ,एमएलसी अशोक यादव, विधायक विभा देवी ,प्रकाशवीर ,नीतू कुमारी और जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी भी मौजूद थीं. सीएम ने इस मौके पर पौधारोपण किया है. उन्होंने अमलतास का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
कोरोना काल से ही था बंद: इस दरमियान नीतीश कुमार ने घूम-घूमकर विकास कार्य जो ककोलत में हुए हैं, उनका जायजा लिया. बता दें कि कोरोना काल से ही पर्यटकों के लिए ककोलत जलप्रपात में प्रवेश वर्जित कर दिया गया था. तब से ककोलत में विकास कार्य किया जा रहा था.
विकास कार्यों का नीतीश ने लिया जायजा: ककोलत में प्राकृतिक कुंड, चेंजिंग रूम, कैफेटेरिया, प्रशासनिक भवन, पर्यटक सूचना केंद्र, अमानती घर, पार्किंग, शौचालय, प्राथमिक उपचार केंद्र जैसी सुविधाएं बहाल कराई गई हैं. विभागीय सचिव ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की जानकारी दी.
संभावित प्राकृतिक आपदाओं पर भी फोकस: इस मौके पर आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी मौजूद रहीं. जिला वन पदाधिकारी सीएम को कॉफी टेबल बुक भी दिखाया. पूरे सौंदर्यीकरण का मुख्यमंत्री ने बारीकी से निरीक्षण और विभागीय अधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. सीएम ने सीढ़ियों पर रूककर वहां पहाड़ी से संभावित भूस्खलन, चट्टान खिसकने जैसी घटना को रोकने के लिए किए गए कार्यों के बारे में विशेषज्ञों से जानकारी ली, ताकि ककोलत पूरी तरह से सुरक्षित हो. पूर्व में वहां ककोलत की जलधारा में कई बार बाढ़ आने की घटना हो चुकी है, जिससे सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: नवादा के ककोलत जलप्रपात पर पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन का दिख रहा असर