पटना:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार पर्यटन विभाग कई प्रकार की पहल कर रहा है. पर्यटन विभाग इस बात को बखूबी समझ रहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने में आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए पर्यटन विभाग ने नई प्रतियोगिता निकाली है, जिसके तहत 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता का आगाज किया है.
चार योजनाओं का शुभारंभ:पर्यटन विभाग ने इसके अतिरिक्त और तीन योजनाओं का शुभारंभ किया है. मेरा प्रखंड मेरा गौरव में भाग लेकर प्रतिभागी 50000 रुपये तक जीत सकते हैं. दरअसल पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार योजनाओं का शुभारंभ किया. पर्यटन मंत्री ने मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता, बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति और मुख्यमंत्री होमस्टे/बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया.
"बिहार पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है और विगत वर्ष में बड़ी संख्या में बिहार में पर्यटक आए हैं. पर्यटन विभाग का प्रयास है कि पर्यटक बिहार में आते हैं तो कुछ दिनों के लिए होम स्टे भी करें."-नीतीश मिश्रा, मंत्री, पर्यटन विभाग
बिहार में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या: मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से भी अच्छी संख्या में पर्यटक हमारे नयनाभिराम स्थलों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इन स्थलों पर बुनियादी संरचना बेहतर हो तथा पर्यटकों को ज्यादा सुविधाएं मिले, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे राज्य की छवि को खराब किया गया है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसे हमें प्रभावी रूप में अभियान चलाकर समाप्त करना है. सोशल मीडिया पर सकारात्मक कार्य कर रहे हमारे इंफ्लुएंसर और मुख्यधारा की मीडिया हमारे इस अभियान में अपना सहयोग करें. इसे ध्यान में रखते हुए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.
2 अक्टूबर से शुरू होगी प्रतियोगिता: दोनों प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से शुरू हो गई है. विभाग की वेबसाइट पर सारा डिटेल है. नीतीश मिश्रा ने कहा कि मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में आम जनता हमें खुद लेखन और वीडियो के माध्यम से बताएगी कि उनके प्रखंड में कौन से पर्यटन स्थल को संवारने की आवश्यकता है. पर्यटन के लिए अभी तक अनभिज्ञ है जबकि उसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है तो उसे पर 200 शब्दों में उसके महत्व का विवरण और तीन बेहतरीन तस्वीर, 30 सेकंड का छोटा वीडियो क्लिप पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://tourism.bihar.gov.in पर अपलोड करना होगा.