बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पर्यटन विभाग लेकर आया 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता, 30 सेकंड का बनाना होगा रील, विजेता को मिलेंगे ₹50000 - MY BLOCK MY PRIDE

बिहार में पर्यटन विभाग 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता लेकर आया है. आपका एक 30 सेकंड का रील आपको 50000 रुपये तक जीता सकता है.

Bihar Tourism Department
बिहार में पर्यटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 12, 2024, 12:30 PM IST

Updated : Oct 12, 2024, 12:36 PM IST

पटना:बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बिहार पर्यटन विभाग कई प्रकार की पहल कर रहा है. पर्यटन विभाग इस बात को बखूबी समझ रहा है कि पर्यटन को बढ़ावा देने में आज सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए पर्यटन विभाग ने नई प्रतियोगिता निकाली है, जिसके तहत 'मेरा प्रखंड मेरा गौरव' प्रतियोगिता का आगाज किया है.

चार योजनाओं का शुभारंभ:पर्यटन विभाग ने इसके अतिरिक्त और तीन योजनाओं का शुभारंभ किया है. मेरा प्रखंड मेरा गौरव में भाग लेकर प्रतिभागी 50000 रुपये तक जीत सकते हैं. दरअसल पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार योजनाओं का शुभारंभ किया. पर्यटन मंत्री ने मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता, बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति और मुख्यमंत्री होमस्टे/बेड एंड ब्रेकफास्ट प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ एवं लोकार्पण किया.

"बिहार पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है और विगत वर्ष में बड़ी संख्या में बिहार में पर्यटक आए हैं. पर्यटन विभाग का प्रयास है कि पर्यटक बिहार में आते हैं तो कुछ दिनों के लिए होम स्टे भी करें."-नीतीश मिश्रा, मंत्री, पर्यटन विभाग

मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता (ETV Bharat)

बिहार में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या: मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों से भी अच्छी संख्या में पर्यटक हमारे नयनाभिराम स्थलों को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. इन स्थलों पर बुनियादी संरचना बेहतर हो तथा पर्यटकों को ज्यादा सुविधाएं मिले, हम इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमारे राज्य की छवि को खराब किया गया है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इसे हमें प्रभावी रूप में अभियान चलाकर समाप्त करना है. सोशल मीडिया पर सकारात्मक कार्य कर रहे हमारे इंफ्लुएंसर और मुख्यधारा की मीडिया हमारे इस अभियान में अपना सहयोग करें. इसे ध्यान में रखते हुए दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है.

2 अक्टूबर से शुरू होगी प्रतियोगिता: दोनों प्रतियोगिता 2 अक्टूबर से शुरू हो गई है. विभाग की वेबसाइट पर सारा डिटेल है. नीतीश मिश्रा ने कहा कि मेरा प्रखंड मेरा गौरव प्रतियोगिता में आम जनता हमें खुद लेखन और वीडियो के माध्यम से बताएगी कि उनके प्रखंड में कौन से पर्यटन स्थल को संवारने की आवश्यकता है. पर्यटन के लिए अभी तक अनभिज्ञ है जबकि उसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व है तो उसे पर 200 शब्दों में उसके महत्व का विवरण और तीन बेहतरीन तस्वीर, 30 सेकंड का छोटा वीडियो क्लिप पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://tourism.bihar.gov.in पर अपलोड करना होगा.

इनफ्लुएंसरों की है ये जिम्मदेरी: मंत्री ने कहा कि इसके अलावा दूसरी प्रतियोगिता इनफ्लुएंसर की नजर में बिहार पर्यटन प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है. इसका उद्देश्य यह है कि हमारे इनफ्लुएंसर हमारे पर्यटन स्थलों पर और काम करें और अपने वीडियो के जरिए हमें बिहार की विशिष्टताओं को दिखाएं. उनको भी पुरस्कृत किया जाएगा और उनके वीडियो को बिहार पर्यटन अपने सोशल मीडिया हैंडल और विविध प्रसार सामग्रियों के रूप में प्रयोग में लाएगा.

16 श्रेष्ठ प्रविष्टियों का होगा चयन: उन्होंने बताया कि जिस स्थल पर वीडियो बनाएंगे, वहां का ऐतिहासिक महत्व, धार्मिक महत्व, सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व बताना होगा. फोटो वीडियो की अच्छी गुणवत्ता होनी चाहिए. दोनों प्रतियोगिता में 16 श्रेष्ठ प्रविष्टियों का चयन किया जाएगा. इसमें से सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टि को जूरी पुरस्कार के लिए चुना जाएगा.

पुस्कार में मिलेगा 50000 रुपये और प्रशस्ति पत्र: इसके अलावा 13 प्रविष्टियों को पीपल चॉइस अवार्ड के लिए वोटिंग के लिए विभागीय वेबसाइट पर पोस्ट किया जाएगा. इनमें से तीन को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा बाकी 10 चयनित को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना जाएगा. जुड़ी द्वारा चयनित तीन प्रविष्टि और पीपल चॉइस के तहत चयनित तीन प्रविष्टियों मैं सभी में प्रथम पुरस्कार वाले को 50000 रुपये और प्रशस्ति पत्र, द्वितीय पुरस्कार वाले को 45000 रुपये और प्रशस्ति पत्र, तृतीय पुरस्कार वाले को 35000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

प्रतिभागियों को दिया जाएगा सांत्वना पुरस्कार: वहीं शेष बचे 10 चयनित प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार के तहत 20000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसके अलावा प्रखंड स्तर पर चयनित बचे हुए 518 (534-16) प्रतिभागियों को 10000 रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. पर्यटन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के बाद जब अपनी प्रविष्टि अपलोड करेंगे तो उसके बाद संशोधन नहीं होगा. प्रविष्टि अपलोड करने के बाद एक पुष्टि संदेश प्राप्त होगा.

पढ़ें-राजीगर में लीजिए रोप-वे का मजा, विश्व पर्यटन दिवस पर बंपर छूट के साथ मिल रहा टिकट - World Tourism Day

Last Updated : Oct 12, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details