बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दुर्गा पूजा पर 3 से 12 अक्टूबर तक मिले छुट्टी, बिहार के शिक्षकों की चेतावनी- 'नहीं तो...' - Bihar Teacher - BIHAR TEACHER

DURGA PUJA 2024 : दुर्गा पूजा में छुट्टी बढ़ाने की मांग को लेकर शिक्षकों ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी है. शिक्षकों ने कहा है कि अगर 3 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी नहीं दी गई तो वे काली पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करेंगे. पढ़ें पूरी खबर

Bihar Government School
बिहार के शिक्षकों की चेतावनी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 3:03 PM IST

Updated : Sep 30, 2024, 3:23 PM IST

पटना :बिहार के सरकारी स्कूलों के शिक्षक दुर्गा पूजा (नवरात्र) पर छुट्‌टी बढ़ाने की मांग लगातार कर रहे है. बीते दिनों शिक्षकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #restore Puja vacation ट्रेंड कराया था. बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने भी शिक्षकों का समर्थन किया है. इसके बावजूद अब तक बिहार सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं आया है.

'3 से 12 अक्टूबर तक मिले छुट्टी' :दरअसल, दुर्गा पूजा 3 अक्टूबर से शुरू होकर है, 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगी. 3 अक्टूबर नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के मौके पर भी शिक्षकों को छुट्टी नहीं दी गई है, इससे शिक्षकों में आक्रोश है. शिक्षकों की माग है कि उन्हें दशहरा पर पहले की तरह छुट्टी दी जाय. शिक्षकों की माने तो दुर्गा पूजा के दौरान कई शिक्षक उपवास रखते हैं, ऐसे में 3 से 12 अक्टूबर के बीच स्कूल की छुट्टी की जाय.

'3 से 12 अक्टूबर तक मिले छुट्टी' (ETV Bharat)

दुर्गा पूजा पर पहले मिलती थी 10 दिन की छुट्टी : बता दें कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के मकसद से शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक ने शिक्षकों की छुट्टियों की कैंची चलाई थी. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ की छुट्टियों में कटौती की गई थी. अब एक बार फिर से उनकी पुरानी छुट्टी यानी नवरात्र पर 10 दिन की छुट्टी दी जाय.

दुर्गा पूजा में छुट्टी बढ़ाने की मांग (Etv Bharat)

क्या बोले छात्र नेता? : शिक्षक नेता अमित विक्रम ने बताया कि पूर्व में सरकारी विद्यालयों में दुर्गा पूजा में कलश स्थापना से लेकर मूर्ति भसान तक 10 दिन की छुट्टी होती थी. लेकिन इस बार उनकी छुट्टियों में कटौती की गई है. शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई जिलों में शिक्षकों की सीएल भी रद्द कर दी गई, यानी जो शिक्षक कलश स्थापना करते हैं वह एक दिन के दिन अपना अर्जित अवकाश भी नहीं ले सकते हैं.

दशहरा पर पहले की तरह छुट्टी दी जाय (Etv Bharat)

''तीज और जितिया में भी छुट्टी रद्द की गई थी, जिसके बाद उन लोगों ने विरोध किया तो दोबारा छुट्टी बहाल की गई. अगले दो दिन में दशहरा पूजा की छुट्टियां स्कूलों में नहीं दी जाती है तो आगामी 3 अक्टूबर से प्रदेश के सभी विद्यालयों में शिक्षक हाथों में काला पट्टी बांधकर शैक्षणिक कार्य करेंगे. हाथों में काला पट्टी बांधकर के शिक्षक अपना विरोध प्रकट करेंगे और पूरे नवरात्र काला पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाएंगे.''- अमित विक्रम, शिक्षक नेता

दुर्गा पूजा 2024 कब है? : पंचांग के अनुसार, 2 अक्टूबर 2024 को महालया के साथ दुर्गा पूजा की शुरूआत होगी. 8 अक्टूबर को महापचंमी, 9 अक्टूबर को महाषष्ठी, 10 अक्टूबर को महा सप्तमी, 11 अक्टूबर को महाअष्टमी, 12 अक्टूबर को महानवमी और 12 अक्टूबर को ही दशहरा के साथ दुर्गा पूजा का समापन होगा.

ये भी पढ़ें :'दुर्गा पूजा पर 2 से 12 अक्टूबर तक छुट्टी मिले' शिक्षकों को गिरिराज सिंह का समर्थन, भड़की JDU - Giriraj Singh

ये भी पढ़ें :बिहार सरकार का नया फरमान: फोन या व्हाट्सएप पर नहीं मिलेगी छुट्टी, अपनानी होगी यह प्रक्रिया

Last Updated : Sep 30, 2024, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details