बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में 5 पंचायत के मुखिया को मिलेगा 'विशिष्ट मुखिया सम्मान', देखें इनके गांव की सुंदर तस्वीर - SPECIAL MUKHIYA AWARD

25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर बिहार के 5 मुखिया को विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

Jihuli Villege In Motihari
मोतिहारी जिहुली पंचायत का मुखिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 7 hours ago

मोतिहारीः केंद्र सरकार 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मना रही है. इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर सूबे के पांच पंचायत प्रतिनिधियों को उनकी अपनी पंचायत में किए गए विकास कार्य को लेकर विशिष्ट मुखिया का सम्मान देंगे. इसको लेकर लिस्ट जारी कर दिया गया है.

मोतिहारी की जिहुली पंचायत: लिस्ट में पूर्वी चंपारण जिला के पताही प्रखंड स्थित जिहुली पंचायत भी शामिल है. मुखिया विकास कुमार सिंह उर्फ निक्कु सिंह को विशिष्ट मुखिया का सम्मान मिलेगा. पटना राजभवन के दरबार हॉल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर विशिष्ट मुखिया के सम्मान से सम्मानित करेंगे.

मोतिहारी की जिहुली पंचायत (ETV Bharat)

गांव में क्या काम हुए?: विकास सिंह ने बताया कि जब मुझे इस पंचायत में मुखिया के रुप में काम करने का मौका मिला. मुखिया विकास सिंह ने अपनी पंचायत में मनरेगा पार्क, जल जीवन हरियाली, पोखरा का जिर्णोद्धार, सभी विद्यालयों की बाउंड्री, यात्री सेड, नाला निर्माण और उड़ाही, मंदिर चहारदीवारी, पुस्तकालय, सोलर लाइट योजना को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा है. यही कारण है कि मुखिया को सम्मानित किया जाएगा.

गांव में सरकारी योजना के तहत विकास कार्य (ETV Bharat)

"शिक्षा, स्वास्थ्य और सफाई पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया. सभी योजनाओं को बेहतर ढ़ंग से क्रियान्वित किया गया है. इसलिए राज्यपाल के यहां से बुलावा आया है. पंचायत में विकास कार्य को कराने में ग्रामीणों के अलावा स्थानीय और जिला प्रशासन का काफी सहयोग मिला है." -विकास सिंह, मुखिया, जिहुली पंचायत

मोतिहारी की जिहुली पंचायत में कुआं (ETV Bharat)

लोगों में खुशी: मुखिया को सम्मान मिलने की खबर से ग्रामीण काफी खुश हैं. ग्रामीण श्रीराम सिंह ने बताया कि "सरकार द्वारा हमारी पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जा रहा है. यह बहुत ही खुशी की बात है. सरकार की यह अनोखी पहल है. सभी पंचायतों में इस तरह के विकास कार्य होना चाहिए."

गंदगी से मिला छुटकारा: ग्रामीण रामकुमारी देवी ने बताया कि "पहले पंचायत में बहुत गंदगी रहती थी. मंदिर के आसपास भी काफी गंदगी ओर कीचड़ रहता था. अब काफी साफ-सफाई है. बहुत अच्छा लगता है. अब पार्क भी अच्छा बन गया है."

मोतिहारी की जिहुली पंचायत (ETV Bharat)

बिजली की व्यवस्था बेहतर: ग्रामीण प्रेमनंदन सिंह ने कहा कि इस मुखिया के कार्यकाल में जितना काम हुआ है उतना पहले नहीं हुआ है. "मिडिल स्कूल और हाई स्कुल में चहारदीवारी बनी है. बिजली की व्यवस्था ठीक है. अस्पताल में मिट्टी भराई का काम हुआ है. इस जिले के एक मुखिया को सम्मानित किया जाएगा, यह खुशी की बात है."

मोतिहारी की जिहुली पंचायत का स्कूल (ETV Bharat)

बता दें किपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंतीके रूप में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस मनाया जाता है. साल 2014 में इसकी शुरुआत हुई थी. अटल बिहारी वाजपेयी को एक बेहतर प्रधानमंत्री माना जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम भारत को परमाणु शक्ति संपन्न बनाना, पाकिस्तान से संबंधों में सुधार, कारगिल युद्द में भारतीय क्षेत्र को मुक्त कराना, स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना(देश के चारों कोनों को सड़क मार्ग से जोड़ना) सहित कई अहम काम हैं.

मोतिहारी की जिहुली पंचायत में पार्क (ETV Bharat)

इन पंचायतों के नाम शामिल: जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड स्थित पुनहदा पंचायत की मुखिया निभा कुमारी, बक्सर जिला के नवानगर प्रखंड स्थित आथर पंचायत की मुखिया रेखा देवी, नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड स्थित चोरसुआ पंचायत के मुखिया चंदन कुमार, पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड स्थित जिहुली पंचायत के मुखिया विकास कुमार और सीतामढ़ी जिला के सोनबर्षा प्रखंड स्थित सिंह वाहिनी पंचायत के मुखिया अरुण कुमार चौधरी सम्मानित होंगे.

यह भी पढ़ेंःबदल डाली गांव की तस्वीर, सिवान के 3 मुखिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details