पटना:बिहार में लोकसभा के 8 सीटों परसातवें चरण में शनिवार को वोटिंग समाप्त हो गई. 8 सीटों पर शाम 6 बजे तक 50.56% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अधिक रही.
महिला वोटर की भागीदारी अधिक:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.12% था और महिलाओं का 59.50%. वहीं 2024 में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 61.23% और पुरुषों का 53.06% है. पुरुषों की तुलना में 8% महिला मतदाताओं का वोटिंग परसेंट अधिक है. वहीं एक विधानसभा सीट अगियांव में हुए उपचुनाव में 46.00% मतदान हुआ है.
शाम के 6 बजे तक का मतदान:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नालंदा में 46.50 %, पटना साहिब में 45.00 %, पाटलिपुत्र में 56.91%,
आरा में 48.50 %, बक्सर में 53.70%, सासाराम में 51.00%, काराकाट में 53.44% और जहानाबाद में 51.20 % वोटिंग हुई. सातवें और आखिरी चरण में बिहार में आठ लोकसभा सीट पर 50.56% मतदान प्रतिशत रहा.
44 मतदानकर्मियों की मौत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान फेक न्यूज पर भी तुरंत कार्रवाई हुई है. इस निर्वाचन के क्रम में 44 लोगों की मौत हुई है जो निर्वाचन कार्य में लगे हुए थे. इसमें 19 के परिवार को सहायता राशि दे दी गई है और बाकी की प्रक्रिया जारी है. इस भीषण गर्मी में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हुआ और यह एक नया अनुभव रहा.
32 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार:उन्होंने बताया कि 2019 में 75 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ था, इस बार 2024 में मात्र 32 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ. 2019 में 1054 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग हुई जबकि इस बार 40000 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग हुई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान 208 करोड़ रुपए जब्त किए गए.