बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सातवें चरण में बिहार 50.56% मतदान, मतदान में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Women Voters: बिहार की सातवें और अंतिम चरण के 8 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में 54.56 प्रतिशत वोट पड़े. यहां बिहार में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अधिक रही. महिला मतदाताओं का प्रतिशत 61.23% और पुरुषों का 53.06% है. पढ़ें पूरी खबर.

लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 10:12 PM IST

लोकसभा चुनाव (ETV Bharat)

पटना:बिहार में लोकसभा के 8 सीटों परसातवें चरण में शनिवार को वोटिंग समाप्त हो गई. 8 सीटों पर शाम 6 बजे तक 50.56% मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने मतदान के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की भागीदारी काफी अधिक रही.

महिला वोटर की भागीदारी अधिक:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 2019 में पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 55.12‌% था और महिलाओं का 59.50%. वहीं 2024 में महिला मतदाताओं का प्रतिशत 61.23% और पुरुषों का 53.06% है. पुरुषों की तुलना में 8% महिला मतदाताओं का वोटिंग परसेंट अधिक है. वहीं एक विधानसभा सीट अगियांव में हुए उपचुनाव में 46.00% मतदान हुआ है.

शाम के 6 बजे तक का मतदान:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि नालंदा में 46.50 %, पटना साहिब में 45.00 %, पाटलिपुत्र में 56.91%,
आरा में 48.50 %, बक्सर में 53.70%, सासाराम में 51.00%, काराकाट में 53.44% और जहानाबाद में 51.20 % वोटिंग हुई. सातवें और आखिरी चरण में बिहार में आठ लोकसभा सीट पर 50.56% मतदान प्रतिशत रहा.

44 मतदानकर्मियों की मौत: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि पूरे चुनाव प्रक्रिया के दौरान फेक न्यूज पर भी तुरंत कार्रवाई हुई है. इस निर्वाचन के क्रम में 44 लोगों की मौत हुई है जो निर्वाचन कार्य में लगे हुए थे. इसमें 19 के परिवार को सहायता राशि दे दी गई है और बाकी की प्रक्रिया जारी है. इस भीषण गर्मी में शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान हुआ और यह एक नया अनुभव रहा.

32 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार:उन्होंने बताया कि 2019 में 75 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ था, इस बार 2024 में मात्र 32 मतदान केंद्रों पर वोट बहिष्कार हुआ. 2019 में 1054 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग हुई जबकि इस बार 40000 मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग हुई. चुनाव प्रक्रिया के दौरान 208 करोड़ रुपए जब्त किए गए.

85 लोग गिरफ्तार:वहीं एडीजी जेएस गंगवार ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही और सातवें चरण के मतदान प्रक्रिया के दौरान 85 लोगों को गिरफ्तार किये गये. जिसमें जहानाबाद में 22 आरा में 22 और कैमूर में 22 लोग गिरफ्तार किए गए. 210 किलोमीटर का क्षेत्र उत्तर प्रदेश सीमा से लग रहा था. विशेष सुरक्षा के प्रबंध किए गए. वहीं 80000 से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई.

ये भी पढ़ें

जहानाबाद में बोगस वोटिंग को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, मतदान हो गई बाधित - Jehanabad Lok Sabha Seat

मसौढ़ी में बुजुर्ग ने वोटरों का बढ़ाया उत्साह, घर से बूथ तक व्हीलचेयर से पहुंचकर किया वोट - Voting In Pataliputra

'NDA 400 पार और RJD चारों खाने चीत', वोट डालने के बाद नितिन नवीन का बड़ा दावा - NITIN NAVEEN

काराकाट में बूथ संख्या 263 पर हंगामा, 50 से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब - VOTER LIST

ABOUT THE AUTHOR

...view details