पटना:बिहार में आज 29 फरवरी यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतजारी कर दी गई है. यहां पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी बिहार में पेट्रोल का दाम 109.18 रुपये और डीजल की कीमत 95.83 रुपये है. अगर बात राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 107.50 रुपये और डीजल का दाम 94.28 रुपये है.
जिले में पेट्रोल का रेट:गया-108.31 रुपये, दरभंगा-107.77 रुपये, किशनगंज-109.60 रुपये, मधुबनी-108.68, भोजपुर-108.17 रुपये, मुजफ्फरपुर 107.99 रुपये, भागलपुर- 107.98, समस्तीपुर-107.45 रुपये, सिवान-108.37 रुपये, पूर्णिया-108.78 रुपये, वैशाली -107.54 रुपये, औरंगाबाद-108.75 रुपये, बांका-108.14 रुपये.
जिले में डीजल की कीमत: किशनगंज- 96.23 रुपये, मधुबनी-95.36 रुपये, भोजपुर-94.91 रुपये, समस्तीपुर-94.21 रुपये, गया-95.04 रुपये, दरभंगा-94.51, मुजफ्फरपुर -94.71 रुपये, भागलपुर-94.71, सिवान-95.09 रुपये, पूर्णिया-95.45 रुपये, वैशाली -94.30 रुपये, औरंगाबाद-95.45 रुपये, बांका-94.85 रुपये.