बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डीजीपी की जिम्मेदारी मिलते ही एक्शन में IPS आलोक राज, अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क - Bihar DGP Alok Raj - BIHAR DGP ALOK RAJ

Bihar New DGP: बिहार के पुलिस महानिदेशक आईपीएस अधिकारी आलोक राज प्रभार मिलते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. शनिवार को आलोक राज पटना पुलिस कार्यालय पहुंचे. केंद्रीय प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मलिक और पटना के एसएसपी व डीआईजी राजीव मिश्रा समेत कई अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की और विधि-व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

एक्शन मोड में नए डीजीपी आलोक राज
एक्शन मोड में नए डीजीपी आलोक राज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 6:04 PM IST

IPS आलोक राज (ETV Bharat)

पटना:बिहार के नए डीजीपी आलोक राज शनिवार को पटना के एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सलामी ली. इस मौके पर मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार लॉ एंड ऑर्डर एजी संजय सिंह और पटना जोनल आईजी गरिमा मलिक के साथ पटना एसएसपी राजीव मिश्रा मौजूद रहे. काफी देर तक बिहार के डीजीपी आलोक राज ने पटना जोनल आईजी के कार्यालय में सभी अधिकारियों के साथ बातचीत की. वहीं कई टास्क भी सभी को दिए हैं.

एक्शन मोड में नए डीजीपी आलोक राज: दरअसल पूर्व डीजीपी आरएस भट्टी के ट्रांसफर के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक आलोक राज को शुक्रवार के दिन बिहार सरकार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर पुलिस महानिदेशक की कमान दी गई है. शुक्रवार को देर शाम आलोक राज ने शपथ ग्रहण किया. जिसके बाद शनिवार को पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां तमाम अधिकारियों के साथ घंटों बातचीत की और कई टास्क दिए हैं.

पटना के एसपी कार्यालय पहुंचे आलोक राज (ETV Bharat)

अफसरों को क्राइम कंट्रोल पर दिया टास्क: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी बैठक की गई. वहीं इंटेरोगटेड कमांड कंट्रोल सेंटर ICCC का भी निरीक्षण किया. डीजीपी आलोक राज ने कहा कि ICCC काफी अच्छी पहल है और यह बिहार के लिए गौरव की बात है. डीजीपी आलोक राज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमने आज पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया है और कई टास्क दिए हैं.

एक्शन मोड में नए डीजीपी आलोक राज (ETV Bharat)

"यह जो कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया गया है यह काफी गौरव की बात है. इसका और हम लोग उपयोग करेंगे. अधिकारियों को कई टास्क भी दिए गए हैं. टास्क पूरा होने के बाद फिर हम मीडिया कर्मियों से बात करेंगे."- आलोक राज, डीजीपी, बिहार

ये भी पढ़ें-

कौन लेगा आरएस भट्टी का स्थान? बिहार में नए DGP की तलाश शुरू, रेस में इन IPS अधिकारियों के नाम - bihar new DGP

RS भट्टी का बढ़ा कद, बने CISF के डीजी, अब बिहार में नए DGP के नाम को लेकर सरगर्मी तेज - IPS RS Bhatti

ABOUT THE AUTHOR

...view details