पटना: बिहार में गर्मीसे लोगों का हाल बेहाल है. बारिश के इंतजार में लोग बादलों की ओर टकटकी लगाकर देख रहे हैं लेकिन मानसून है कि आता ही नहीं. पटना में टेंपरेचर इतना हाई है कि प्राथमिक और मिडिल स्कूलों को 19 जून तक बंद रखा गया है. कमोबेश यही हालात प्रदेश के दूसरे शहरों और गांवों का है.
पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की होगी एंट्री : मानसून में देरी की वजह से जो राहत 12 जून तक बरस जानी थी वह 20 जून को भी पार करता दिखाई दे रहा है. ला नीना के प्रभाव की वजह से मानसून बिहार में नहीं आ पा रहा है. मानसून बंगाल में ही अटक कर रह गया है. सबकुछ ठीक रहा तो 22 जून को मानसून जोरदार तरीके से पूर्णिया के रास्ते बिहार में एंट्री करेगा. अगले कुछ दिनों में सीमांचल का इलाका तर बतर होगा.
पूर्णिया और किशनगंज में ऑरेंज अलर्ट : अगले कुछ घंटों में सीमांचल का किशनगंज और पूर्णिया में हल्की बारिश के संकेत मौसम विभाग की ओर से मिल रहे हैं. तापमान में गिरावट देखी जाएगी. पिछले 24 घंटे में किशनगंज का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस था. बाकी प्रदेश के दूसरे हिस्सों को पानी की बूंद के लिए काफी इंतजार करना होगा. किशनगंज और पूर्णिया जिले के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. यहां पर हवाओं के साथ बारिश और मेघगर्जन की भी चेतावनी जारी की गई है.
मानसून का इंतजार : खासकर किसान धान की रोपाई के लिए काले बादलों की ओर निहार रहे हैं. जैसे तैसे उन्होंने धान के बीजों की नर्सरी तो लगा दी लेकिन अब उनकी रोपाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होगी. ऐसे में मानसून की बारिश से किसानों के मुरझाए चेहरे फिर से खिल उठेंगे. वहीं दूसरी ओर गर्मी से भी आम लोगों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें-