पटनाः बिहार की 40 सीटों के लिए महागठबंधन में सीट का समझौता हो गया है. राजद के खाते में 26 सीट, कांग्रेस के खाते में 9 सीट और वामपंथी दलों के खाते में 5 सीट गई है. हालांकि पूर्णिया सीट को लेकर उलझे विवाद को नहीं सुलझाया जा सका. अब यह सीट राजद के खाते में गई है लेकिन कांग्रेस नेता पप्पू यादव यहां से लगातार चुनाव लड़ने की घोषणा कर रहे हैं. पप्पू यादव तो यहां से 4 अप्रैल को नामांकन करने की भी घोषणा कर दी है.
कौन होगा पूर्णिया का किंग? :महागठबंधन में पूर्णिया सीट आरजेडी के खाते में गई है, लेकिन पूर्णिया सीट पर कांग्रेस के सिंबल पर पप्पू यादव चुनाव लड़ने की जिद पर अभी अड़े हुए हैं. बीमा भारती भी राजद की टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने भी 3 अप्रैल को यहां से नामांकन करने की घोषणा कर चुकी है. शुक्रवार को सीट शेयरिंग से पहले पप्पू यादव ने 'X' पर पोस्ट किया"कोसी और सीमांचल जीतकर देश में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे. पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएंगे और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएंगे"
विवाद का कारण:पूर्णिया सीट पर विवाद का मुख्य कारण पप्पू यादव हैं. वे यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी पिछले दो साल से कर रहे थे. इसको लेकर उन्होंने पूर्णिया में प्रणाम यात्रा निकाली थी. पूर्णिया से चुनाव लड़ने को लेकर ही वे अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय किए, लेकिन विलय के अगले दिन राजद ने रुपौली की विधायक बीमा भारती को अपनी पार्टी में शामिल करवाया और पूर्णिया से चुनाव लड़ने का निर्देश भी दे दिया. अब पप्पू यादव पर संकट छा गया है.
पूर्णिया के साथ मधेपुरा भी राजद के खाते मेंः विवाद तो इस कदर बढ़ गया है कि पूर्णिया के साथ-साथ मधेपुरा भी राजद अपने खाते में डाल ली है. ऐसा माना जा रहा था कि पप्पू यादव का अगर पूर्णिया से बात नहीं बनी तो वे मधेपुरा से चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन यह सीट भी राजद ने ही ले ली. इसलिए यहां से भी टिकट मिलना संभव नहीं है. कहीं ऐसा न हो कि पप्पू यादव को अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करना महंगा पड़ जाए.
विवाद पर बोलने से बचते दिखे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षःपप्पू यादव के पूर्णिया से चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह बचते नजर आए. मीडिया के सवालों का बिना जवाब दिए आगे निकल गए. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों का चयन करेंगे. राजेश राठौर ने पप्पू यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि पार्टी तय करेगी.