पटना: भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने मंगलवार को युस्नेलिस लोपेज को सेमीफाइनल में हराकर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच गईं हैं. अब 7 अगस्त को फाइनल में उनका मुकाबला ओटगोनजार्गल डोलगोरजाव या सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा. इसके साथ ही अब उन्होंने कम से कम सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है. उनकी इस सफलता पर देश में खुशी का माहौल है.
तेजस्वी ने दी विनेश फोगट को बधाई:बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर विनेश फोगट को बधाई दी है. उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हक-अधिकार और न्याय के लिए दिल्ली की सड़कों पर सत्ता संरक्षित शक्तिशाली ताकतों से लड़ने-भिड़ने वाली, विश्व के शीर्ष खिलाड़ियों को धूल चटा दबदबा कायम करने वाली देश की चहेती बेटी विनेश फोगाट को कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने पर हार्दिक बधाई. साथ ही फाइनल मैच के लिए अग्रिम शुभकामनाएं.'
'जय हो.. विजय हो': वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी भारतीय पहलवान विनेश फोगट को बधाई दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'जय हो.. विजय हो. ओलंपिक के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट.'
ओलंपिक के फाइनल में पहुंचीं विनेश:मंगलवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने शानदार प्रदर्शन कर देश का सिर ऊंचा कर दिया. उन्होंने महिलाओं की 50 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज युस्नेलिस गुजमान को शिकस्त दी है. इससे पहले उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को मात दी थी.