बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'रामोजी राव पत्रकारिता जगत के लिए भगवान थे', पटना के पत्रकारों ने दी रामोजी राव को श्रद्धांजलि - Ramoji Rao - RAMOJI RAO

Tribute to Ramoji Rao In Patna: रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को पटना में श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल हुए, जिन्होंने रामोजी राव को निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता करने के लिए याद किया. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ
पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 8:18 AM IST

Updated : Jun 16, 2024, 10:54 AM IST

पटनाःपत्रकारिता जगत के महान हस्ती रामोजी राव को पटना में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. पटना के हाउस आफ वैरायटी (रीजेंट सिनेमा) में श्रद्धांजलि स्मृति सभा का आयोजन किया गया. हाउस ऑफ वैरायटी और ईटीवी भारत बिहार ब्यूरो की ओर से स्मृति सभा में विभिन्न मीडिया संस्थानों के वरीय पदाधिकारी, वरिष्ठ पत्रकार और रामोजी राव के संस्था से जुड़े कई लोग शामिल हुए. सभी ने रामोजी राव को एक दूरदर्शी सोच वाला सहज व्यक्तित्व का बेमिसाल इंसान बताया.

रामोजी राव प्रेरणादायीः रामोजी राव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए हाउस का वैरायटी थिएटर के संस्थापक सुमन सिंह ने बताया कि रामोजी राव एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. बिहार में हम फिल्म सिटी की बातें किया करते हैं लेकिन एक विरान जगह पर जिस प्रकार रामोजी राव ने हैदराबाद में फिल्म सिटी निर्माण किया वाकई यह मीडिया और सिनेमा जगत से जुड़े लोगों के लिए प्रेरणादाई है.

"फिल्म सिटी एक दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रमाण है जिसने भारतीय सिनेमा को एक नई ऊंचाई दी है. देश में लाखों लोगों को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर दिए हैं. रामोजी राव एक दूरदर्शी व्यक्ति थे."-सुमन सिंह, संस्थापक, हाउस का वैरायटी थिएटर

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते अतिथि (ETV Bharat)

'पत्रकारिता को नई ऊंचाई तक पहुंचाया': वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी ने बताया कि रामोजी राव बहुत ही सहज व्यक्तित्व के दूरदर्शी व्यक्ति थे. आज वह इस भौतिक दुनिया में नहीं है लेकिन उनके विचार सदैव जीवंत रहेंगे. पत्रकारिता जगत को रामोजी राव ने एक नई ऊंचाई दी और पत्रकारिता को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया. राज्य की राजधानी से इतर राज्य के जिले और सभी ब्लॉक तक पत्रकार तैयार किये.

"भारत के जिस कोने में जहां भी जाएंगे ईटीवी में काम करने वाले और काम कर चुके कोई ना कोई साथी जरूर मिल जाएंगे. रामोजी राव ने बिना सरकार से डरे हुए, बिना किसी लाग लपेट के सच्ची निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के आयाम स्थापित किए. उन्होंने पत्रकारिता को जनहित का बेहतरीन माध्यम बनाया." -प्रवीण बागी, वरिष्ठ पत्रकार

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार (ETV Bharat)

'सहज व्यक्तित्व के धनी थे रामोजी राव': वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन सिंह ने कहा कि रामोजी राव एक कंपनी के चेयरमैन होने के बावजूद कंपनी के स्ट्रिंगर साथियों से इस आत्मीयता से मिलते थे कि लगता ही नहीं था कि कोई इतना बड़ा शख्सियत उनके साथ है. दूरदर्शी होने के साथ-साथ रामोजी राव बहुत ही सहज व्यक्तित्व के धनी थे और मीडिया और सिनेमा जगत में 5 साल आगे क्या होगा 10 साल आगे क्या होगा उसकी सोच उन्हें बहुत पहले हो जाती थी जो एकदम सटीक साबित होती थी.

"दूसरी कंपनियों में अधिकारी बदलते हैं तो नीचे के कई कर्मचारी बदल जाते हैं लेकिन रामोजी राव की कंपनियों में अधिकारी बदलते रहे लेकिन कर्मचारी डटे रहे. नौकरी की जो सुरक्षा रामोजी राव की संस्था में देखने को मिली वह भारत के किसी भी अन्य संस्था में नहीं है. कर्मचारियों की गलती पर उसे कभी नौकरी से नहीं हटाया बल्कि समझाया और सिखाया."-बृजमोहन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार (ETV Bharat)

'पत्रकारिता जगत की नर्सरी थे रामोजी राव': वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष कुमार ने कहा कि रामोजी राव पत्रकारिता जगत की नर्सरी थे जिनकी छत्र छाया में देश में लाखों पत्रकार पत्रकारिता की ककहरा सीख कर एक पत्रकार के तौर पर स्थापित हुए. उन्होंने कॉलेज पास करने वाले लड़कों को हायर किया जिन्हें पत्रकारिता की कोई जानकारी नहीं थी. उन नौसिखिए नौजवानों को पत्रकारिता का ककहरा सिखाया और इसके बदले सम्मानजनक वेतन दिया. आज इसका प्रतिफल है कि देश के हर मीडिया संस्थान में रामोजी राव के नर्सरी से निकले हुए पत्रकार शीर्ष पद पर कार्यरत हैं. 'रामोजी राव पत्रकारिता जगत के लिए भगवान थे, भगवान हैंऔर भगवान रहेंगे.'

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे वरिष्ठ पत्रकार (ETV Bharat)

अभिभावक की तरह खड़ा रहे रामोजी रावः महिला पत्रकार अर्पिता कुमारी ने बताया कि रामोजी राव की छत्रछाया में काम करने में जो सुरक्षा की अनुभूति हुई, जो कुछ सीखने को मिला वह अद्वितीय है. वह कंपनी के निचले स्तर के कर्मचारियों की जब मीटिंग लेते थे तो कभी भी कोई निर्देश नहीं देते थे बल्कि कंपनी कैसे बेहतर चल सके, उनकी सोच कैसे आगे बढ़ सके इस पर सुझाव लेते थे.

"सभी कर्मचारियों को वह जीवन में आने वाली चुनौतियों से जूझने का आत्मबल और आगे बढ़ने का हुनर बताते थे. उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान रहती थी जो पास में मौजूद सभी छोटे से बड़े स्तर के कर्मचारियों को एक हिम्मत देती थी कि उनके पीछे कोई एक अभिभावक खड़ा है."-अर्पिता कुमारी, पत्रकार

पटना में रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पत्रकार (ETV Bharat)

सभी पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलिः श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में इंडियन एक्सप्रेस से संतोष सिंह, जी न्यूज से रजनीश कुमार, न्यूज 18 से रजनीश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण गोपाल, पूर्व पत्रकार विमल पाठक, ईटीवी के पूर्व कर्मचारी रामबाबू प्रसाद समेत कई लोग सम्मिलित हुए. कार्यक्रम में ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ बृजम पांडे ने मंच का संचालन किया. संस्था के चीफ रिपोर्टर अविनाश कुमार, रिपोर्टर साथी आदित्य झा, नीरज कुमार, कृष्ण नंदन, राजीव पाठक, कुंदन कुमार, कैमरामैन अशोक कुमार और डेस्क के साथी विशाल झा ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Jun 16, 2024, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details