मसौढ़ी: बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने वाली है. यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाया गया है. जहां पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
4198 परीक्षार्थी होंगे शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर सिर्फ लड़कियों ही परीक्षा देंगी. यहां तकरीबन 4198 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. मसौढ़ी एसडीएम ने सभी परीक्षा केंद्रो पर धारा 144 लागू कर दिया है, जहां केंद्र अधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रतिनियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है.
25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर:एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता एवं महिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की जाएगी. यहां प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा.