पटनाः बिहार गृह रक्षा वाहिनी अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है. बिहटा के आनंदपुर गांव स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में इसके लिए महिला बटालियन भी बनाया जाएगा. अभी काफी संख्या में पुरुष बटालियन है.
"बिहार गृह वाहिनी को हमलोगों ने बहुत ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है. प्रशिक्षण पर ज्यादा फोकस रहा है. राज्य ही नहीं पूरे राष्ट्र लेवल पर हमारे जवानों को मिल रहे प्रशिक्षण की चर्चा है. जवानों को ट्रेनिंग के लिए एफएसटीआई हैदराबाद भेजा जा रहा है. एनडीआरएफ में भी भेजा जा रहा है. अभी काफी बटालियन आ रहे हैं. महिलाएं भी आ रही हैं. महिलाओं को लेकर भी बटालियन बनाया जाएगा."- शोभा अहोतकर, डीजी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग
गृहरक्षों द्वारा परेड का आयोजनः स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य गृहरक्षों द्वारा परेड का आयोजन किया गया. आईजी एम. सुनील कुमार नायक , डीआईजी मो फारूगुदीन सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. गृह रक्षा वाहिनी बिहटा के स्कूली बच्चियों के द्वारा स्वागत गान और संस्कृति कार्यक्रम पेश किया गया. इसके अलावा बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कमांडो के द्वारा प्रदर्शन दिखाया.
78 साल में बहुत कुछ बदलाः 1947 में 06 दिसंबर को बिहार गृह रक्षा वाहिनी का गठन हुआ था. इन 78 साल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पहले से काफी बेहतर हुआ है. अगर बात करें प्रशिक्षण और विभाग के विकास की तो बिहार सरकार पर काफी विशेष ध्यान दे रही है. शोभा अहोतकर ने लोगों स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि 78 साल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पहले से काफी बेहतर हुआ है.