बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार होम गार्ड में महिला बटालियन बनेगा', स्थापना दिवस पर DG शोभा अहोतकर की घोषणा - BIHAR HOME GUARD

बिहार होमगार्ड में महिला बटालियन बनाया जाएगा. DG शोभा अहोतकर ने स्थापना दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की.

Bihar Home Guard
बिहार गृह रक्षा वाहिनी अपना 78वां स्थापना दिवस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2024, 4:55 PM IST

पटनाः बिहार गृह रक्षा वाहिनी अपना 78वां स्थापना दिवस मना रहा है. बिहटा के आनंदपुर गांव स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण अकादमी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर ने बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बिहार में इसके लिए महिला बटालियन भी बनाया जाएगा. अभी काफी संख्या में पुरुष बटालियन है.

"बिहार गृह वाहिनी को हमलोगों ने बहुत ऊंचे शिखर पर पहुंचाया है. प्रशिक्षण पर ज्यादा फोकस रहा है. राज्य ही नहीं पूरे राष्ट्र लेवल पर हमारे जवानों को मिल रहे प्रशिक्षण की चर्चा है. जवानों को ट्रेनिंग के लिए एफएसटीआई हैदराबाद भेजा जा रहा है. एनडीआरएफ में भी भेजा जा रहा है. अभी काफी बटालियन आ रहे हैं. महिलाएं भी आ रही हैं. महिलाओं को लेकर भी बटालियन बनाया जाएगा."- शोभा अहोतकर, डीजी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग

बिहार गृह रक्षा वाहिनी अपना 78वां स्थापना दिवस (ETV Bharat)

गृहरक्षों द्वारा परेड का आयोजनः स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य गृहरक्षों द्वारा परेड का आयोजन किया गया. आईजी एम. सुनील कुमार नायक , डीआईजी मो फारूगुदीन सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. गृह रक्षा वाहिनी बिहटा के स्कूली बच्चियों के द्वारा स्वागत गान और संस्कृति कार्यक्रम पेश किया गया. इसके अलावा बिहार गृह रक्षा वाहिनी के कमांडो के द्वारा प्रदर्शन दिखाया.

बिहार अग्निशमन विभाग के जवान (ETV Bharat)

78 साल में बहुत कुछ बदलाः 1947 में 06 दिसंबर को बिहार गृह रक्षा वाहिनी का गठन हुआ था. इन 78 साल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पहले से काफी बेहतर हुआ है. अगर बात करें प्रशिक्षण और विभाग के विकास की तो बिहार सरकार पर काफी विशेष ध्यान दे रही है. शोभा अहोतकर ने लोगों स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा कि 78 साल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी पहले से काफी बेहतर हुआ है.

परेड का निरीक्षण करती डीजी शोभा अहोतकर (ETV Bharat)

आर्मी द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षणः चार से पांच साल में आर्मी के जवानों के द्वारा बिहार गृह रक्षकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अब बिहार के अलावा अन्य राज्य में इसकी चर्चा है. कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी अब कमांडो के तर्ज पर प्रशिक्षण भी दे रहा, जिसमें पुरुष और महिला बटालियन शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः

DG Shobha Ahotkar से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

'जवानी में भरा था फॉर्म अब दादा बनने की उम्र में लगा रहे दौड़' बिहार में 18 साल बाद शारीरिक परीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details