पटना: द्वापर युग के श्रीकृष्ण सुदामा की दोस्ती को हर कोई जानता है, लेकिन कलयुग के कृष्ण सुदामा की दोस्ती की चर्चा खूब हो रही है. यही नहीं दोनों ने दोस्ती के इतिहास को भी पलट दिया. द्वापर युग में सुदामा श्रीकृष्ण के पास गए थे, लेकिन कलयुग में कृष्ण सुदामा के घर पहुंचे.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं वर्तमान में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और नियाज अहमद के दोस्ती की. अभी हाल में बिहार का राज्यपाल बनते ही अपने दोस्त नियाज अहमद के दानापुर स्थित घर पहुंचे. अब इनकी दोस्ती की चर्चा खूब हो रही है. लोग श्रीकृष्ण-सुदामा की जोड़ी बता रहे हैं. खुद नियाज भी अपने को सुदामा और आरिफ को कृष्ण के रूप में देख रहे हैं.
50 साल से दोस्ती कायम: मूल रूप से दरभंगा छटाई पट्टी गांव के रहने वाले नियाज अहमद और आरिफ मोहम्मद खान की दोस्ती 50 साल पुरानी है. ईटीवी भारत से बातचीत में नियाज अहमद ने बताया कि 'दोनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी साथ पढ़ते थे. 1968 में दोनों की दोस्ती हुई थी दो आज तक चल रही है.' आज दोनों के करियर में जमीन-आसमान का फर्क है लेकिन दोस्ती के बीच कोई फर्क नहीं है.
विश्वविद्यालय में हुई थी दोस्ती: पुराने दिनों को याद करते हुए नियाज अहमद ने दोस्ती की बात बतायी. प्रारंभिक पढ़ाई गांव में पूरा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नामांकन लिया. बुलंदशहर के रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान भी इसी विश्वविद्याय में पढ़ते थे. इसी जगह दोनों की दोस्ती हुई थी. 1972 में आरिफ मोहम्मद खान लॉ में एडमिशन ले लिए और उन्होंने पीजी में एडमिशन लिया लेकिन दोनों की दोस्ती बनी रही.
एक साल ज्यादा कॉलेज में रहे: नियाज अहमद बताते हैं कि आरिफ मोहम्मद खान का झुकाव राजनीतिक में कॉलेज समय से ही थी. ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान ही अलीगढ़ में मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में सेक्रेटरी बने थे. चुनाव की याद ताजा करते हुए नियाज बताते हैं कि आरिफ छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ना चाहते थे. उन्होंने हमसे पूछा कि क्या करें? मैंने कहा कि 'चुनाव लड़ो, मैं तुम्हारे लिए एक साल और कॉलेज में रहूंगा.' पूरी मेहनत से 1974 में छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव जीते.
छात्र संघ चुनाव में दोस्त को जिताया: नियाज बताते हैं कि उस समय अध्यक्ष और सेक्रेटरी दोनों पद पर उत्तर प्रदेश के ही दोनों कैंडिडेट खड़े थे. अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्रों की संख्या 1200 थी. कहा कि मैंने चुनाव में आरिफ मोहम्मद खान के लिए काफी मेहनत की. बिहार के सभी छात्रों का वोट आरिफ मोहम्मद खान के पक्ष में गया और जीत मिली. छात्र संघ चुनाव जीतने के बाद आरिफ मोहम्मद खान की पहचान स्टूडेंट लीडर में होने लगी. चौधरी चरण सिंह और पीरु मोदी जैसे बड़े नेता के साथ राजनीति शुरू की.
1975 में बिहार वापस:1975 में इमरजेंसी लगी तो आरिफ मोहम्मद खान चौधरी चरण सिंह के साथ मिलकर आगे की राजनीति करने लगे. 1977 में उन्होंने उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बने. नियाज अहमद बिहार वापस आ गए और परीक्षा की तैयारी करने लगे. 1977 में बीपीएससी का पास कर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चयनित हुए. 2010 में झारखंड से सरकारी सेवा में अधिकारी के पद से रिटायर हुए.
कॉलेज दिनों को किया याद: इस बीच आरिफ मोहम्मद खान तीन बार सांसद, केंद्र में मंत्री, केरल के राज्यपाल और फिर वर्तमान में बिहार के राज्यपाल बने. नियाज अहमद बताते हैं कि दोनों का बैकग्राउंड एग्रीकल्चर था. पढ़ाई के दौरान हॉस्टल में एक साथ खाना खाना. कॉलेज के बाहर एक चाय की दुकान रोज चाय पीना होता था. कॉलेज के नजदीक शमशाद मार्केट नाश्ता करने जाते थे. इस दौरान दोनों में दोस्ती यारी वाली बातचीत भी होती थी.
दीवार फिल्म के लिए बंक मारा: बताते हैं कि दोनों फिल्मों के शौकीन थे. निशाद टॉकीज में जब भी कोई नई फिल्म लगती थी तो हम लोग देखने जाया करते थे. आरिफ मोहम्मद खान के साथ इतनी फिल्में देखी उतने के नाम भी याद नहीं हैं. गंगा जमुना, मुगल-ए-आज़म, अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म दीवार का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कैसे फिल्म को देखने के लिए क्लास बंक किए थे.
15 साल बाद दिलचस्प मुलाकात: 1989 में विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी थी. आरिफ कैबिनेट में मंत्री बने थे. नियाज इस दौरान किसी काम से दिल्ली गए थे. उन्होंने सोचा कि क्यों ना आरिफ से मुलाकात हो जाए. तीन सुनहरी बाग स्थित सरकारी आवास गए तो देखा कि सैकड़ों लोग मिलने के लिए बैठे हुए हैं. शमीम अहमद जो उनके दोस्त हैं वे भी थे. मन में एक डर था कि कहीं आरिफ नहीं पहचाने.
देखते ही गले लगाया:नियाज सोच रहे थे कि अगर आरिफ नहीं पहचाने तो लोगों के सामने बड़ी बेइज्जती होगी. मंत्री के गाड़ी के पास खड़ा होकर इंतजार कर रहे थे. सोचा था कि अगर पहचान लिए तो ठीक वरना वापस चले जाएंगे. कुछ देर उन्हीं के गाड़ी के पास खड़ा रहा. आरिफ मोहम्मद खान घर से बाहर निकल गाड़ी पास आए तो देखते ही गले लगा लिया. पूछा की 'नियाज और समीम तुम दोनों यहां आए, बाहर में क्या कर रहे थे.'