पटना:बिहार सरकार के गृह विभाग एवं पुलिस मुख्यालय के द्वारा लगातार सुशासन राज्य स्थापित करने के लिए अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है, फिर एक बार बिहार सरकार के द्वारा चार जिलों को चिन्हित कर वहां के कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है. सूची में शामिल 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है, जिसमें दरभंगा के 3, बेगूसराय के 4, जमुई एवं जहानाबाद का एक-एक अपराधी शामिल हैं.
9 अपराधियों पर इनाम घोषित: पिछले दिनों ही पुलिस मुख्यालय के द्वारा 43 कुख्यात अपराधी और नक्सलियों के खिलाफ 1 लाख से 5 लाख तक का इनाम घोषित किया गया था. एसटीएफ के द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. फिर एक बार आर 4 जिले के 9 अपराधियों पर इनाम की घोषणा की गई है.
दरभंगा के तीन अपराधी: बता दें कि बिहार के दरभंगा से तीन कुख्यात अपराधियों की लिस्ट जारी की गई है, जिसमें दरभंगा के बहेरी थाना निवासी अंगद सिंह उर्फ विजयवर्धन सिंह है, इस पर पांच कांड दर्ज हैं. सरकार ने इसपर 2 लाख इनाम की घोषणा की है. वहीं मनीष कुमार सिंह उर्फ मनी सिंह पर 20 मामले दर्ज हैं, जिसपर 2 लाख का इनाम, कीर्ति सिंह उर्फ अनु सिंह पर 7 मामला दर्ज है, जिस पर सरकार के द्वारा 1 लाख इनाम की घोषणा की गई है.