पटना: गंगा नदी में एक बार फिर से उफान है. गंगा अधिकांश स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. राजधानी के गंगा घाट, दीघा घाट, गांधी घाट और मनेर के साथ हाथीदह में गंगा खतरे के निशान से ऊपर है. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार गंगा के जलस्तर में अभी और वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं. उत्तर प्रदेश और नेपाल में हो रही बारिश के कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि हुई है.
डेंजर लेवल के ऊपर गंगा:केंद्रीय जल आयोग और जल संसाधन विभाग के अनुसार गंगा बक्सर में भी लाल निशान के नजदीक पहुंची गई है. वहीं पटना के मनेर में डेंजर लेवल 52 मीटर है. अभी गंगा का जलस्तर 52.91 मीटर पर पहुंच गया है. पटना के गांधी घाट पर डेंजर लेवल 48.60 मीटर है. गंगा का जलस्तर अभी 49.82 मीटर पर पहुंच गया है. पटना के दीघा घाट में डेंजर लेवल 50.45 मीटर है, अभी गंगा का जलस्तर 51.02 मीटर पर पहुंच गया है.
गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि: पटना के हाथीदह में गंगा का डेंजर लेवल 41.70 मीटर है लेकिन अभी गंगा का जलस्तर 42.68 मीटर पर पहुंच गया है. वहीं, मुंगेर में डेंजर लेवल 39.3 मीटर है. अभी गंगा का जलस्तर वहां 38.82 मीटर पर है और लगातार गंगा के जलस्तर में वृद्धि के संकेत हैं. सोन और पुनपुन के साथ बिहार के अन्य नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है.
दियारा के लोगों की मुश्किलें फिर बढ़ी: जल संसाधन विभाग ने एक दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. सभी अभियंता और अधिकारियों को पतटबंधों पर निगरानी रखने और रात्रि गस्ती का भी निर्देश दिया गया है. गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाकों में पानी लगातार फैल रहा है. खासकर दियारा इलाके के लोगों की मुश्किल एक बार फिर से बढ़ गई है. जिला प्रशासन की तरफ से भी एहतियात कदम उठाए जा रहे हैं तो वहीं निचले इलाके को लोग सुरक्षित स्थानों पर फिर से पलायन करने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: