बेतियाः बिहार के बेतिया के नौतन प्रखंड स्थित शिवराजपुर में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. शिवराजपुर पंचायत की आधी आबादी गांव में फंसी हुई है. प्रशासन द्वारा नाव की कोई व्यवस्था नहीं करने के कारण कई बीमार लोग भी गांव में फंसे हुए हैं. बाढ़ की खबर की रिपोर्टिंग करने गये ईटीवी भारत के रिपोर्टर भी 2 घंटे से अधिक समय तक गांव में फंसे रहे. वहां से फोन कर अधिकारियों को गांव में लोगों के फंसे होने की जानकारी दी उसके बाद भी बीमार लोगों के लिए नाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी थी.
नाव से चारा लाने चले गयेः थोड़ी देर बाद गांव वालों ने एक नाव की व्यवस्था की, जिससे ईटीवी भारत का रिपोर्टर गांव से बाहर आया. इधर, प्रशासन को सूचना दिये जाने के बाद राहत कार्य में लगे कर्मचारी हरकत में दिखे. लेकिन, उनका कहना था कि नाव है ही नहीं. नाव लेकर मवेशी के लिए चारा लाने चले गये थे. नौतन प्रखंड की राजस्व कर्मचारी मीना कुमारी और पवन कुमार ने बताया कि "नाव की व्यवस्था में हम लगे हुए हैं. जिन्हें नाव के लिए लाइसेंस दिया गया है, वह नाव लेकर घास व आनाज लेने चले गए हैं. जो लोग बीमार है उन्हें तुरंत नाव मंगवाकर गांव से निकाला जा रहा है."