रोहतासः बिहार में शराबबंदी के बाद सूखा नशे की लत लोगों को लग चुकी है. यही कारण है कि बड़ी मात्रा में चरस और गांजा की तस्करी बिहार में हो रही है. दूसरे राज्य से बिहार में गांजा और चरस लाया जा रहा है. रोहतास पुलिस ने एक बस की डिक्की से 56 किलो गांजा बरामद की है. साड़ी के बंडल में छिपाकर लाया जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने कई तस्कर को गिरफ्तार किया है.
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से यात्री बस के माध्यम से गांजा लाया जा रहा है. वाहन चेकिंग में गांजा तस्करी के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया. एक नाबालिक है. गांजा तस्करी का मास्टरमाइंड रोहतास के करगहर का रहने वाला विंध्याचल सिंह को एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ पकड़ा गया है." -रौशन कुमार, एसपी, रोहतास
इस तरह हुई कार्रवाई: एसपी के मुताबिक रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि शिवसागर का रहने वाला अनूप कुमार एक नाबालिक लड़के के साथ उड़ीसा और रायपुर की ओर से आ रहे बस की डिक्की में साड़ी के बंडल में गांजा छिपाकर ला रहा है. इसके बाद डेहरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाली पुल के पास प्रशासन की टीम ने जांच अभियान शुरू किया. यात्री बस की जब जांच की गई तो अनूप कुमार तथा एक अन्य लड़के को पकड़ लिया गया.
80 साड़ी के बीच 56 किलो गांजा: बस की डिक्की में रखी 80 साड़ी के दो गट्ठर से 56 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया. तस्कर के निशानदेही पर सासाराम बस स्टैंड में गाजा का इंतजार कर रहे करगहर के रहने वाले विंध्याचल सिंह तथा उनके साथ दो अन्य व्यक्ति धनु कुमार एवं सोनू चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
माफिया की तलाश में पुलिस: इस कार्रवाई के बाद अब पुलिस बड़े माफिया की तलाश में है. पांचों से पूछताछ के बाद पुलिस बैकवर्ड लिंकेज का पता लगाने में जुट गयी है. एक विशेष टीम को ओड़िसा और रायपुर भेजा जा रहा है. एसपी ने बताया कि किसी भी कीमत पर तस्करों को बख्सा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
- ओडिशा से 2 क्विंटल गांजा लेकर जा रहे थे यूपी, बिहार में पुलिस ने दबोच लिया
- सारण में जमीन के अंदर प्लास्टिक के ड्रम से 10 लाख का गांजा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
- मोतिहारी में तेल टैंकर से एक करोड़ का गांजा बरामद, दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
- फरार गांजा तस्कर को लगी थी भूख, साथी का कर रहा था इंतजार.. तभी पहुंच गई पुलिस