बेतियाःगंडक बराज से नदी में छोड़े गए भारी मात्रा में पानी अब दियारा इलाके में फैलने लगा है. बेतिया के नौतन प्रखंड के शिवराजपुर में बाढ़ ने तबाही मचा दी है. शिवराजपुर पंचायत के कई वार्ड में पानी पूरी तरह से घुस गया है. गांव टापू में तब्दील हो गया है. गांव से निकलने का कोई रास्ता नहीं है. जिला प्रशासन के द्वारा ना नाव की व्यवस्था की गई है, ना ही कोई राहत की. ग्रामीण गांव में ही फंसे हुए हैं. शिवराजपुर पंचायत की आधी आबादी बाढ़ में फंसी हुई है, लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने नहीं आया.
पानी में लोग फंसे हुए हैंः ईटीवी भारत की टीम नाव से रास्ते शिवराजपुर पंचायत के वार्ड में पहुंची है. इस वार्ड में आने के लिए कोई रास्ता नहीं हैं. कुछ लोग प्राइवेट नाव से सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हुए हैं, लेकिन अधिकांश लोग अभी भी फंसे हुए हैं. कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बीमार हैं, उनके लिए स्वास्थ्य की कोई व्यवस्था नहीं है. वह जिला प्रशासन से राहत का इंतजार कर रहे हैं. लोगों नाव मिलने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जो लोग गांव में फंसे हुए हैं वह गांव से बाहर निकल सके.