बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार के स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर शेड्यूल जारी, जितिया के दिन भी होगा एग्जाम, देखें सूची - Bihar Schools Exam - BIHAR SCHOOLS EXAM

Bihar Education Department: बिहार में पठन-पाठन को दुरुस्त करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार कई प्रयास कर रहा है. स्कूलों में नियमित पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षा भी ली जा रही है. इसी कड़ी में कक्षा आठवीं तक के विद्यालयों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Bihar Education Department
बिहार शिक्षा विभाग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 16, 2024, 10:12 AM IST

पटना:बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. इस संबंध में एससीईआरटी (SCERT) की तरफ से परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है. इस शेड्यूल के मुताबिक 25 सितंबर को भी एग्जाम होगा. इस दिन जितिया है, लिहाजा शिक्षकों को स्कूल आना होगा. इस परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए प्रधानाध्यापक और संबंधित वरीय शिक्षक को छोड़कर विद्यालय के अन्य शिक्षकों को अपने विद्यालय के आस-पास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया जाएगा.

बिहार शिक्षा विभाग से जारी पत्र (ETV Bharat)

अर्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी: नोटिस के मुताबिक राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2024 का आयोजन 18 सितंबर से 26 सितंबर तक होगा. इस दौरान कक्षा 1 और 2 की परीक्षा का स्वरूप मौखिक होगा, जिससे संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराया जा चुका है. कक्षा 3 से कक्षा 8 तक की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी.

किस दिन कौन सी परीक्षा होगी?: 18 सितंबर को पहली पाली में पर्यावरण अध्ययन और सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा वर्ग 3 से 8 के लिए होगी. दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. 19 सितंबर को पहली पाली में राष्ट्रभाषा हिंदी और दूसरी पाली में संस्कृत विषय की परीक्षा होगी. 20 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाएगा. 21 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू वर्ग 3 से 5 के लिए और दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए परीक्षा होगी. 22 सितंबर को भाषा हिंदी उर्दू कक्षा एक और दो मदरसा विद्यालयों के लिए मौखिक परीक्षा होगी. दूसरी पाली में सह शैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन होगा.

जितिया के दिन भी होगा एग्जाम:23 सितंबर को पहली पाली में वर्ग 3 से 8 के लिए अंग्रेजी दूसरी पाली में भी 6 से 8 के लिए अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. 24 सितंबर को वर्ग 3 से 5 के लिए पहली पाली में गणित, दूसरी पाली में वर्ग 6 से 8 के लिए भी गणित विषय की परीक्षा होगी. 25 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा होगी. इसी दिन जितिया पर्व होना है. वहीं, 26 सितंबर को वर्ग एक और दो के लिए गणित विषय की मौखिक परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें:

शिक्षा विभाग के नये निर्देश से बिहार में बवाल, अब क्या करेंगे बीपीएससी और नियोजित शिक्षक? - Bihar Teacher

आवासीय प्रशिक्षण में सुबह 9 बजे के बाद जुड़ने वाले शिक्षकों का कटेगा वेतन, SCERT ने जारी किया नया फरमान - Teacher Training In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details