बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले नीतीश कुमार, राजेंद्र आर्लेकर को दी विदाई - NITISH KUMAR MET BIHAR GOVERNOR

नीतीश कुमार ने नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है. इसके साथ ही सीएम ने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को विदाई भी दी.

Arif Mohammed Khan
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2024, 1:05 PM IST

पटना: दिल्ली दौरे से लौटने के बाद आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने राजभवन में निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से शिष्टाचार मुलाकात की. बिहार के नए राज्यपाल सोमवार को पटना पहुंचे हैं लेकिन सीएम के दिल्ली में रहने के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो पाई थी.

2 जनवरी को शपथ लेंगे नए राज्यपाल: बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी 2025 को शपथ लेंगे. चुनावी साल में बिहार को नया राज्यपाल मिला है और इसके कारण कई तरह की सियासी चर्चा भी है. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बिहार के 41वें राज्यपाल थे. 17 फरवरी 2023 को उन्होंने राज्यपाल पद की शपथ ली थी. 22 महीने से अधिक समय तक वह राज्यपाल पद पर रहे. अब वह केरल के गवर्नर होंगे.

नीतीश कुमार और आरिफ मोहम्मद खान (ETV Bharat)

सीएम ने राजेंद्र आर्लेकर को दी विदाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के स्टेट हैंगर पर आयोजित विदाई समारोह में भी शिरकत की और निवर्तमान राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को विदाई की. पुष्प गुच्छ भेंटकर उनको सप्रेम विदा किया. मुख्यमंत्री ने नई जिम्मेवारियों के लिए शुभकामनाएं भी दी.

कौन-कौन रहे मौजूद?:इस दौरान बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पशु एवं मत्स्य संसाधन श्रीमती रेणु देवी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान और मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें:आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के नए राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details