बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट, लोगों से की मतदान की अपील - Nitish Kumar Cast Vote - NITISH KUMAR CAST VOTE

Voting In Patna Sahib: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बख्तियारपुर में अपना वोट डाला. हालांकि विधानसभा चुनाव में उन्होंने पटना में सीएम आवास के सामने बने बूथ पर ही मतदान किया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम अपने पैृतक गांव में ट्रांसफर करवा लिया था.

Voting In Nalanda
नीतीश कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 12:41 PM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बख्तियारपुर में जाकर अपना वोट डाला है. मुख्यमंत्री का पैतृक निवास बख्तियारपुर में है. उनका जन्म वहां हुआ था. हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव में सीएम ने बख्तियारपुर से अपना वोटर लिस्ट में नाम पटना ट्रांसफर करवा लिया था. जिस वजह से 2020 विधानसभा चुनाव में उन्होंने सीएम आवास के ठीक बगल में स्थित बूथ में वोट डाला था लेकिन इस बार फिर से बख्तियारपुर स्थित बूथ के वोटर लिस्ट में अपना नाम स्थानांतरित करवा लिया है.

नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट:2020 विधानसभा चुनाव से पहले हर बार मुख्यमंत्री बख्तियारपुर में ही वोट डालने जाते थे और अब एक बार फिर से बख्तियारपुर में जाकर वोट डाला है. बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र असल में पटना साहिब लोकसभा के अंतर्गत आता है. जहां से एनडीए की ओर से बीजेपी के टिकट पर रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं उनके सामने कांग्रेस के अंशुल अविजित मैदान में हैं.

अंतिम चरण में 8 सीटों पर मतदान:आज लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें पटना जिले की पटना साहिब और पाटलिपुत्र दो लोकसभा क्षेत्र शामिल है. इसके अलावे काराकाट, सासाराम, बक्सर, आरा, नालंदा और जहानाबाद में भी वोटिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें:

Bihar Lok Sabha 7th Phase Voting LIVE: बिहार की 8 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 24.25% वोटिंग, नीतीश ने बख्तियारपुर में डाला वोट - Voting In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details