पटना: गंगा नदी पर मोकामा से बेगूसराय तक बिहार का पहला सिक्स लेन केबल ब्रिज अगले साल शुरू हो जाएगा. एशिया का सबसे चौड़ा केवल ब्रिज बिहार में बन रहा है. इसके बन जाने से बिहार के एक बड़े हिस्से को जाम से मुक्ति मिलेगी. वहीं कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन दूसरा पुल भी अगले साल बनकर तैयार हो जाएगा. गंगा नदी पर दो सिक्स लेन बन जाने से न केवल बिहार के एक दर्जन जिले बल्कि नेपाल झारखंड पश्चिम बंगाल दिल्ली और असम तक जाना आसान हो जाएगा. व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी आएगी.
कब से शुरू होगा आवागमनः मोकामा से बेगूसराय तक बनने वाले सिक्स लेन ब्रिज को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है. 2025 के अप्रैल में इसके शुरू होने की पूरी संभावना है. केबल पर ही एशिया के सबसे चौड़े ब्रिज का लोड रहेगा. यह पुल नई तकनीक से बन रहा है. इसकी चौड़ाई 34 मीटर होगी, पुल पर दोनों साइड 13-13 मीटर चौड़ा तीन-तीन लेन रहेगा. दोनों साइड डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ का भी निर्माण किया गया है, जिस पर पैदल, साइकिल या बाइक सवार चल सकेंगे.
कई जिलों की दूरी घट जाएगीः इसमें एक रेल ओवर ब्रिज, 2 रेल अंडर ब्रिज और 6 वेकल अंडर ब्रिज शामिल है. हाथीदह जंक्शन के पास ROB का निर्माण चल रहा है. यहां नेशनल हाइवे 80 के ऊपर से एनएच 31 गुजरेगा. ब्रिज के बनने से उत्तर बिहार के कई जिलों जैसे दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, मधुबनी और दक्षिण बिहार के लखीसराय, शेखपुर, जमुई, नवादा, गया और पश्चिम बिहार के पटना, आरा, बक्सर के बीच की दूरी घट जाएगी.
गंगा पार करना होगा आसानः आजादी के बाद गंगा नदी पर सबसे पहला पुल सिमरिया में ही बनाया गया था. राजेंद्र सेतु पुल काफी पुराना हो चुका है. मोकामा से बेगूसराय आने-जाने आने में काफी परेशानी होती है. हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इस कारण काफी समय बर्बाद होता है. पिछले दिनों बेगूसराय जिला प्रशासन की तरफ से भी सिक्स लेन पुल का निरीक्षण किया गया था. इस पुल के जल्द शुरू होने की उम्मीद लगाई जा रही है. इसके अलावा राजेंद्र सेतु के समानांतर डबल लेन रेल पुल भी पर तेजी से काम हो रहा है.
"डबल इंजन की सरकार में विकास की गति को तेज किया गया है. इस तरह के निर्माण कार्य से क्षेत्र में रोजगार के अवसर पढ़ेंगे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही है. अगले साल हम लोग इसको शुरू कर देंगे. बड़े हिस्से में रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे."- विजय कुमार सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री
पटना पहुंचना होगा आसानः ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने गंगा के उस पार कई प्रोजेक्ट स्थापित किए थे. रिफाइनरी से लेकर तमाम प्रोजेक्ट उस समय बनाए गए. अब राज्य का पॉपुलेशन बढ़ा है. हमेशा राजेंद्र सेतु पर जाम की स्थिति बनी रहती है. मुख्यमंत्री ने उसी को देखते हुए नए पुल को पास कराया था. हमारे नेता का जो सपना है 5 घंटे में सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का उसमें यह सिक्स लेन ब्रिज मददगार होगा. अशोक चौधरी ने अप्रैल से मई तक इसके शुरू होने की संभावना जतायी है.