पटना: बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. शुक्रवार को पटना राजभवन में 21 मंत्रियों ने शपथ ली. भाजपा कोटे से12 मंत्रियों ने शपथ ली. इनमें मंगल पांडेय, नितिन नवीन, जनक राम, रेणु देवी, नीरज कुमार बबलू, नीतीश मिश्रा, केदार गुप्ता, दिलीप जायसवाल, हरी सहनी, कृष्णनंदन पासवान, सुरेंद्र मेहता और संतोष सिंह शामिल हैं. जदयू कोटे से अशोक चौधरी, महेश्वर हजारी, जयंत राज, जमा खान, लेसी सिंह, रत्नेश सदा, मदन सहनी, सुशील कुमार और शीला मंडल ने शपथ ली.
परिवार में अनबन होती हैः शपथ ग्रहण को लेकर गठबंधन के दोनों ही प्रमुख घटक दलों के नेता उत्साहित थे. मंत्री पद की शपथ लेने के बाद जमा खान ने बिहार के सभी लोगों को दिल से धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से भरोसा जताया है उस पर खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा. चिराग और पशुपति पारस विवाद पर कहा कि परिवार में अन बन होती है, समय रहते सब सुलझा लिया जाएगा.
सीट शेयरिंग पर नहीं है कोई विवादः मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पार्टी की तरफ से जिस जवाबदेही के लिए चुना गया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है. लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग पर विवाद पर उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की नीति और नीयत स्पष्ट है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग मिलजुल कर तय कर लेंगे.