औरंगाबादःबिहार उपचुनाव रिजल्ट में एनडीए की जीत हुई. इसपर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खुशी जताते हुए कहा कि बिहार की जनता मोदी और नीतीश सरकार के साथ है. इस दौरान उन्होंने राजद की हार का कारण भी बताया. कहा कि जनता ने बिहारी शब्द को गाली बनाने वालों को नकार दिया है. लोगों ने सबका साथ और सबका विकास पर विश्वास जताया है.
'2025 का मजबूत आधार': विजय सिन्हा ने कहा कि यह उपचुनाव 2025 का एक मजबूत आधार बन गया है. डिप्टी सीएम का दावा है कि 2025 में भी एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सका उदाहरण उपचुनाव 2024 है. जनता की गाढ़ी कमाई लूटने वाले को सबक सिखाने का काम किया है. बता दें कि विजय सिन्हा औरंगाबाद में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने उपचुनाव में जीत के लिए जनता को धन्यवाद दिया.
"बिहार की जनता का जनादेश एनडीए सरकार के साथ है. सबका साथ सबका विकास पर विश्वास जताया है. बढ़ता बिहार विकसित बिहार पर मुहर लगी है. जनता ने मोदी और नीतीश सरकार का समर्थन किया है. जनता की गाढ़ी कमाई लूटने और बिहारी शब्द को गाली बनाने वालों को जनता ने नकार दिया है. यह उपचुनाव 2025 का एक मजबूत आधार बन गया है."-विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार
कहां से कौन जीते?:बता दें कि बिहार के 4 सीटों पर उपचुनाव हुआ था. शनिवार को आए रिजल्ट में एनडीए की जीत हुई और राजद की हार हो गयी. एनडीए में बेलागंज सीट पर जदयू से मनोरमा देवी, इमामगंज सीट पर जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी, तरारी में बीजेपी से विशाल प्रशांत और रामगढ़ सीट पर अशोक सिंह की जीत हुई.