पटना:बिहार के चार विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को होना है. उपचुनावमें तमाम राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक रखी है. सोमवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र में विवाद खड़ा हो गया है. प्रशांत किशोर की पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के मौजूदगी में हंगामा किया. जनसुराज ने भाकपा माले पर गंभीर आरोप लगाए गए.
तरारी में उपचुनाव से पहले बवाल:जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने कहा गया है कि पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचा रहे हैं.उन्होंने कहा कि जन सुराज की बढ़ती लोकप्रियता और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मिल रहे भारी जनसमर्थन से भाकपा माले के समर्थक बौखलाहट में है.
"घटना दुर्भाग्यपूर्ण और जनतंत्र के लिए घातक है.निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन उपद्रवियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करे."- संजय कुमार ठाकुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी, जन सुराज
मनोज भारती की सभा में हंगामा: संजय कुमार ठाकुरने कहा कि अपनी संभावित पराजय से घबराकर अब भाकपा माले के समर्थक गुंडे तरारी विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की सभाओं में उपद्रव मचाने लगे हैं. 4 नवंबर को तरारी विधानसभा क्षेत्र के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती की नुक्कड़ सभा चल रही थी. उसी दौरान भाकपा माले के समर्थक गुण्डों ने उपद्रव मचाने लगे और जन सुराज का झंडा उखाड़ कर फेंकने लगे.