पटना :बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 आज समाप्त हो गया. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चला. इस कार्यक्रम में बिहार जैसे राज्य के लिए बड़े निवेशकों ने अपनी दिलचस्पी खूब दिखाई है. दो दिनों के इस मैराथन मीटिंग में 423 कंपनियों ने बिहार के साथ एम ओ यू साइन किया. ये 423 कंपनियां 1 लाख 80 हजार 899 करोड़ निवेश करेंगे.
पिछली बार से 3 गुणा ज्यादा MOU : इस निवेश को लेकर उद्योग विभाग काफी उत्साहित है. उन्हें इतने की उम्मीद नहीं थी. जितना निवेश इस बार आया है. आपको बता दें कि पिछले इन्वेस्टर मीट में 50 हजार 300 करोड रुपए का एमओयू साइन हुआ था. जिस पर अभी काम चल रहा है. इस बार तीन गुने राशि पर एमओयू हुआ है.
अडानी का और होगा निवेश :बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में अडानी ग्रुप से प्रणव अडानी ने शिरकत किया. वैसे तो मंच से उन्होंने 23000 करोड़ के निवेश की बात कही लेकिन, अभी उनका एमओयू नहीं हुआ है. अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने कहा कि बिहार में बहुत बदलाव हुआ है. बहुत चेंज हुआ है.
''पिछले इन्वेस्टर मीट में भी हम लोग आए थे. सभी तरीके से बिहार अब सुरक्षित है. कानून व्यवस्था भी यहां ठीक है. अडानी ग्रुप और भी निवेश यहां करेगी. पिछली बार वादे के मुताबिक हम लोग वारसलीगंज में सीमेंट की फैक्ट्री डाली है और भी हम लोग यहां अपॉर्चुनिटी देख रहे हैं. यहां अपॉर्चुनिटी बहुत है. यहां की जमीन बहुत फर्टिलाइज है और गवर्नमेंट की का बहुत सपोर्ट है. हम यहां निवेश और करेंगे.''- प्रणव अडानी, निदेशक, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
'मेहनत का फल मिला' :उद्योग विभाग की इस सफलता के बाद अधिकारियों में जोश देखने को मिला. उद्योग विभाग की अपर मुख्य सचिव वंदना प्रेयसी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत खास है. हम लोगों ने पिछले महीना में काफी मेहनत की थी. इन निवेशकों लाने में काफी मेहनत हुई है.
''निवेशकों को भरोसा दिलाना कि बिहार में सब कुछ ठीक है. हम लोगों ने निवेशकों को एक माहौल दिया है. उन लोगों को भरोसा दिया है हम अच्छी पॉलिसी लेकर आए हैं. इसी वजह से आज हमें 1 लाख 80 हजार करोड़ का निवेशकों ने एमओयू साइन किया है. यह निवेशकों ने बिहार के लिए बहुत बड़ा भरोसा दिया है.''- वंदना प्रेयसी, अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग