ETV Bharat / state

नवादा में भीषण हादसा, बाइक सवार तीन युवकों को वाहन ने रौंदा, दो की मौत - NAWADA ROAD ACCIDENT

नवादा दो युवक की मौत सड़क हादसे में हो गयी. अज्ञान वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. एक की हालत गंभीर है.

Road Accident In Nawada
नवादा सड़क हादसे में मृतक के परिजन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 30, 2024, 8:23 AM IST

नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर है. बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञान वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में दो युवक की मौत हो गयी जबकि की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नवादा में दो युवक की मौत: घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया मंदिर के निकट की घटना है. रविवार की देर रात घटना हुई सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और 112 आपातकालीन सेवा पुलिस के द्वारा तुरंत जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. दोनों मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवनंदन सिंह के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार और सुबह लाल का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गयी है.

छानबीन में जुटी पुलिस: जख्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंदकर निकल गया है. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है.

"घटना की जानकारी मिली थी. दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक का इलाज चल रहा है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण हादसा हुआ है. घटना की छानबीन की जा रही है." -अविनाश कुमार, नगर थाना प्रभारी

परिजनों में कोहराम: परिजन शंकर सिंह ने बताया कि ये लोग धान देखने के लिए गए थे. ऊधर से आने के दौरान हादसा हुआ. हादसा के बाद जानकारी मिली. घटना से घर का माहौल गमगीन हो गया है. हिम्मत नहीं हो रहा कि अब क्या करें. परिवार वालों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि किस वाहन से टक्कर हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें: नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

नवादा: बिहार के नवादा से बड़ी खबर है. बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञान वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में दो युवक की मौत हो गयी जबकि की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नवादा में दो युवक की मौत: घटना नवादा नगर थाना क्षेत्र के सोभिया मंदिर के निकट की घटना है. रविवार की देर रात घटना हुई सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार और 112 आपातकालीन सेवा पुलिस के द्वारा तुरंत जख्मी को सरकारी अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. दोनों मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के रहने वाले स्वर्गीय देवनंदन सिंह के पुत्र 25 वर्षीय सौरभ कुमार और सुबह लाल का पुत्र 25 वर्षीय आकाश कुमार के रूप में की गयी है.

छानबीन में जुटी पुलिस: जख्मी की पहचान मनीष कुमार के रूप में की गई है. नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी. तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को रौंदकर निकल गया है. दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है.

"घटना की जानकारी मिली थी. दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक का इलाज चल रहा है. अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण हादसा हुआ है. घटना की छानबीन की जा रही है." -अविनाश कुमार, नगर थाना प्रभारी

परिजनों में कोहराम: परिजन शंकर सिंह ने बताया कि ये लोग धान देखने के लिए गए थे. ऊधर से आने के दौरान हादसा हुआ. हादसा के बाद जानकारी मिली. घटना से घर का माहौल गमगीन हो गया है. हिम्मत नहीं हो रहा कि अब क्या करें. परिवार वालों को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. कहा कि किस वाहन से टक्कर हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

यह भी पढ़ें: नवादा में निर्मम हत्या, बोरा में बांधकर बाइक सहित आग के हवाले किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.