हैदराबाद: उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पर रही है. पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है जिससे मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी की मानें तो नये साल पर तापमान में और गिरावट होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते नए साल में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. 30 दिसंबर, 2024 से उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति शुरू होने की संभावना है.
#WATCH | Srinagar, J&K: People sit around bonfires as cold wave in the valley continues. Visuals from Dal Lake. pic.twitter.com/aXm4QJuCKC
— ANI (@ANI) December 30, 2024
वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के चलते एक से 4 जनवरी 2025 तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से लेकर छिटपुट वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 06 जनवरी 2025 से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाला है.
ठंड का पूर्वानुमान
अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट और अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और राजस्थान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान मध्य भारत में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा तथा अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है.
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: A thin layer of fog engulfs parts of Jaipur as cold wave grips the city. pic.twitter.com/qPcJWr2vUV
— ANI (@ANI) December 30, 2024
शीत लहर की चेतावनी
31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में और 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान राजस्थान में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है.
घने कोहरे की चेतावनी
इस समय कोहरे का प्रकोप उत्तर भारत के कई हिस्सों में है. खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, यूपी, बिहार खासे प्रभावित है. 30 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
आज से एक जनवरी के बीच हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. 30 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश, 30 और 31 दिसंबर को राजस्थान और 02 जनवरी तक असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में इसका प्रकोप रहने का अनुमान है.